Enviro Infra के शेयरों का ऐसे चेक करें अलॉटमेंट, जानें लेटेस्ट GMP और लिस्टिंग डेट!
Enviro Infra Engineers IPO: इस IPO को तीन दिनों की बिडिंग के दौरान निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. रिटेल इन्वेस्टर्स ने 24.48 गुना और कुल सब्सक्रिप्शन लगभग 90 गुना हुआ. अब इसके GMP में भी उछाल देखने को मिल रहा है. जानें क्या है लेटेस्ट जीएमपी...
Enviro Infra Engineers IPO Allotment Status: एनवायरो इंफ्रा इंजिनीयर्स के IPO का अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे निवेशक बुधवार, 27 नवंबर को अलॉटमेंट की अपेक्षा रख सकते हैं. निवेशकों को अपने फंड्स के डेबिट या IPO मैंडेट के कैंसिल होने के मैसेज, अलर्ट या ईमेल गुरुवार, 28 नवंबर तक मिल जाएंगे. इस IPO को तीन दिनों की बिडिंग के दौरान निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. अब इसके GMP में भी उछाल देखने को मिल रहा है.
IPO की डिटेल्स
- प्राइस बैंड: 140-148 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज: 101 शेयर
- बिडिंग: 22 नवंबर से 26 नवंबर
- फंड रेजिंग का टारगेट: 650.30 करोड़
- इसमें 572.46 करोड़ का फ्रेश शेयर सेल और 52.68 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
यह IPO 89.90 गुना सब्सक्राइब किया गया है.
- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर्स (QIBs): 157.05 गुना
- नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs): 153.80 गुना
- एम्प्लॉई कोटा: 37.77 गुना.
- रिटेल इन्वेस्टर्स: 24.48 गुना.
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
Enviro Infra Engineers IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बढ़ा है. 27 नवंबर 2024 को सुबह 11:23 तक के अपडेट के मुताबिक, यह 56 रुपये पर है. इसका प्राइस बैंड 148 रुपये है इस हिसाब से 204 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इससे आपका संभावित मुनाफा 37.84 फीसदी प्रति शेयर बन सकता है.
शेयर अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?
BSE की वेबसाइट पर:
- BSE की वेबसाइट पर जाएं (https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx).
- इश्यू टाइप: Equity चुनें.
- इश्यू का नाम: “Enviro Infra Engineers Limited” सेलेक्ट करें.
- एप्लिकेशन नंबर: दर्ज करें.
- PAN कार्ड ID: डालें.
- “I am not a Robot” पर क्लिक करें और Submit दबाएं.
Bigshare Services Limited की वेबसाइट पर:
- Bigshare Services के पोर्टल पर जाएं (https://ipo.bigshareonline.com/IPO_Status.html).
- ड्रॉपडाउन में IPO का नाम चुनें (नाम तभी दिखेगा जब अलॉटमेंट फाइनल होगा.
- तीन मोड्स में से एक चुनें:
- एप्लिकेशन नंबर/CAF नंबर.
- बेनिफिशियरी ID.
- PAN ID.
4. चुने गए मोड की डिटेल्स भरें.
5. सिक्योरिटी के लिए सही से कैप्चा भरें.
6. Search दबाएं और अपना अलॉटमेंट स्टेटस जानें.
दरअसल इस IPO का रजिस्ट्रार Bigshare Services Limited है, जो SEBI से रजिस्टर्ड है. अगर आपको शेयर्स अलॉट हो जाते हैं तो आप जल्द ही अपने शेयर डीमैट अकाउंट में देख सकेंगे.