Enviro Infra Engineers के IPO ने पहले ही दिन मचाया धमाल, GMP में भी आया उछाल

Enviro Infra Engineers IPO को कुल 6.38 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं हैं, जबकि ऑफर में केवल 3.07 करोड़ शेयर्स उपलब्ध थे. इसका मतलब यह 2.07 गुना सब्सक्राइब हुआ है. यहां चेक करें ताजा GMP...

पहले ही दिन IPO पूरी तरह से सब्सक्राइब हुआ. Image Credit: Canva

Enviro Infra Engineers IPO Subscription Status: सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स और सीवरेज सिस्टम से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली Enviro Infra Engineers का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO शुक्रवार को खुला. निवेशकों की ओर से इसमें जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली. पहले ही दिन ये IPO पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया. चलिए जानते हैं कितने उत्साहित हैं निवेशक? और कितना बढ़ गया इसका GMP?

Enviro Infra Engineers IPO को कुल 6.38 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं हैं, जबकि ऑफर में केवल 3.07 करोड़ शेयर्स उपलब्ध थे. इसका मतलब यह 2.07 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

निवेशकों की प्रतिक्रिया

वहीं गुरुवार को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 195 करोड़ रुपये जुटाए थे.

Enviro Infra Engineers IPO

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी इन कामों के लिए करेगी:

  1. 181 करोड़ वर्किंग कैपिटल के लिए.
  2. 100 करोड़ कर्ज चुकाने के लिए.
  3. 30 करोड़ सब्सिडियरी कंपनी EIEL Mathura Infra Engineers में निवेश के लिए, जो मथुरा (उत्तर प्रदेश) में 60 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का निर्माण करेगी.
  4. इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए फंड का इस्तेमाल किया जाएगा.

Enviro Infra Engineers IPO GMP

जिस समय कई आईपीओ के पिट जाने की खबरें हैं उसी दौरान Enviro Infra Engineers के आईपीओ का जीएमपी अच्छा है. 22 नवंबर को Enviro Infra Engineers IPO का GMP 38 रुपये दर्ज किया गया. इसका प्राइस बैंड 148 रुपये है, जीएमपी के अनुसार यह 186 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसका मतलब 25.68 फीसदी लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है.