Enviro Infra Engineers IPO का आज आखिरी दिन, अब तक 22 गुना सब्सक्राइब, जानें क्या है लेटेस्ट GMP?

साल 2009 में स्थापित हुई Enviro Infra Engineers के ज्यादातर क्लाइंट सरकारी एजेंसियों और संस्थाओं के हैं. यह उनके लिए पानी और गंदे पानी के लिए ट्रीटमेंट प्लांट बनाती है. ये जल आपूर्ति परियोजनाओं के डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव में एक्सपर्टीज रखती है.

तीसरे दिन आईपीओ को अब तक 22 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका है. Image Credit: Money9

Enviro Infra Engineers IPO GMP: वाटर एंड वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स बनाने वाली कंपनी एनवायरो इंफ्रा के आईपीओ को खूब पसंद किया जा रहा है. पहले और दूसरे दिन का सब्सक्रिप्शन शानदार रहा, आज तीसरा और आखिरी दिन है. यहां आपको बताएंगे अब तक इस आईपीओ को कितना सब्सक्रिप्शन मिला और Enviro Infra IPO का लेटेस्ट जीएमपी क्या है जिसमें एक दिन पहले मामूली गिरावट आई थी, लेकिन क्या है ताजा जीएमपी चलिए जानते हैं.

कैसा रहा सब्सक्रिप्शन?

आज इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन है, तीसरे दिन अब तक 22 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. पहले और दूसरे दिन कैसा रहा सब्सक्रिप्शन:

  • क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB): पहले दिन 2 गुना, दूसरे दिन 2.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला
  • नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NIIs): पहले दिन लगभग 3 गुना, दूसरे दिन 34.6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
  • रिटेल इंवेस्टर्स (Retail): पहले दिन 1.7 गुना, दूसरे दिन 8.8 गुना सब्सक्रिप्शन मिला
  • कर्मचारियों की कैटेगरी: इसमें पहले दिन 3 गुना, दूसरे दिन 13.8 गुना सब्सक्रिप्शन मिला
  • कुल सब्सक्रिप्शन: पहले दिन 2 गुना और दूसरे दिन 12.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.

क्या करती है कंपनी?

साल 2009 में स्थापित हुई एनवायरो इंफ्रा के ज्यादातर क्लाइंट सरकारी एजेंसियों और संस्थाओं के हैं. यह उनके लिए पानी और गंदे पानी के लिए ट्रीटमेंट प्लांट बनाती है. इसके अलावा जल आपूर्ति परियोजनाओं (WSSPs) के डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव में एक्सपर्टीज रखती है. WWTPs में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STPs), सीवरेज स्कीम (SS) और कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETPs) जैसे काम शामिल हैं. वहीं, WSSPs में पंपिंग स्टेशनों के साथ जल उपचार संयंत्र (WTPs) और जल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम शामिल है.

यह भी पढ़ें: C2C Advanced IPO का GMP हुआ धड़ाम, क्या इनवेस्टर्स कैंसिल करेंगे सब्सक्रिप्शन!

कहां पहुंचा लेटेस्ट GMP?

Enviro Infra Engineers के IPO के ताजे GMP में फिलहाल कोई बदलाव नहीं आया है, एक दिन पहले इसमें गिरावट के बाद ये वहीं बरकरार है. 26 नवंबर को सुबह 9.30 बजे इसका जीएमपी 32.43 फीसदी पर बरकरार है. इसका मतलब लिस्टिंग के बाद इसके 32 फीसदी रिटर्न देने की उम्मीद है. प्रति शेयर यह 48 रुपये का मुनाफा करा सकता है. आईपीओ के प्राइस बैंड 148 रुपये के अनुसार इसके 196 रुपये पर लिस्टिंग होने की संभावना है.

डिसक्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.