Enviro Infra Engineers की मार्केट में जोरदार एंट्री, पहले ही दिन मिला 47 फीसदी का रिटर्न

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स ने 101 शेयरों के लॉट साइज के साथ 140-148 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. Enviro Infra IPO 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ लिस्टिंग Image Credit: Getty image

Enviro Infra Share Price: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयरों ने स्टॉक मार्केट में जोरदार डेब्यू किया है. इसके शेयर एनएसई पर 220 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं, जो 148 के इश्यू प्राइस से 48.65 फीसदी अधिक है. बीएसई एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर 218 रुपये पर लिस्ट हुए, जो प्राइस बैंड से 47.29 फीसदी का प्रीमियम है.

यह लिस्टिंग नवंबर में सबसे बड़ी मेनलाइन आईपीओ डेब्यू और 2024 में कुल मिलाकर 15वीं सबसे बड़ी लिस्टिंग है. ग्रे मार्केट में भी Enviro Infra का GMP धमाल मचा रहा था. आज लिस्टिंग के दिन निवेशकों को एक झटके में ही 47 फीसदी का मुनाफा मिला है.

लॉट साइज और सब्सक्रिप्शन

नई दिल्ली की एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स ने 101 शेयरों के लॉट साइज के साथ 140-148 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. Enviro Infra IPO 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. वाटर एंड वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स (WWTP) बनाने वाली इस कंपनी ने इश्यू के जरिए 650.43 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. इसमें फ्रेश इश्यू के रूप में 3.87 करोड़ शेयर की बिक्री की गई, जिससे 572.46 करोड़ रुपये जुटाए गए. वहीं, ऑफर सेल सेल (OFS) के तहत 53 लाख शेयर की बिक्री से 77.97 करोड़ रुपये जुटाए गए.

यह भी पढ़ें: Zomato की तरह भागेगा Swiggy का शेयर, एक्सपर्ट ने बताया कितना आएगा स्टॉक में उछाल

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, क्यूआईबी सेगमेंट को 157 गुना अधिक सब्सक्रिपशन मिला था, जबकि एनआईआई के हिस्से को 153 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था. इश्यू के रिटेल हिस्से के लिए 24.48 गुना अधिक बोली मिली थी.

क्या करती है कंपनी?

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स पानी और गंदे पानी के ट्रीटमेंट प्लांट्स और जल आपूर्ति योजना प्रोजेक्ट्स के डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव में अपनी सर्विस देती है.  WWTPs में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STPs), सीवरेज स्कीम (SS) और कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETPs) जैसे काम शामिल हैं. वहीं, WSSPs में पंपिंग स्टेशनों के साथ जल उपचार संयंत्र (WTPs) और जल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम शामिल है.