Enviro Infra Engineers का IPO 22 नवंबर को खुलेगा, जानें GMP और प्राइस बैंड

Enviro Infra Engineers IPO GMP: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स कंपनी की शुरुआत 2009 में हुई, यह पानी और गंदे पानी के ट्रीटमेंट प्लांट्स के डिजाइन, निर्माण, ऑपरेशन, और रखरखाव का एक्सपर्ट है.

Enviro Infra Engineers IPO Image Credit: Getty Images Editorial

Enviro Infra Engineers IPO: पानी और गंदे पानी के ट्रीटमेंट सॉल्यूशंस में लीडिंग कंपनी एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स अपने IPO के लिए तैयार है. कंपनी का IPO शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, एंकर निवेशकों के लिए बोली एक दिन पहले, गुरुवार, 21 नवंबर 2024 से शुरू होगी.

क्या है ग्रे मार्केट प्रीमियम – GMP?

सोमवार, 18 नवंबर 2024 तक, Enviro Infra Engineers का ग्रे मार्केट प्रीमियम GMP जीरो (0) है. ग्रे मार्केट के जानकारों के मुताबिक, कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों की ट्रेडिंग सोमवार को फ्लैट रही.

कैसा है IPO?

  • कंपनी 3,86,80,000 नए शेयर जारी करके और प्रमोटर्स के 52,68,000 शेयरों की बिक्री (OFS) के जरिए फंड जुटाएगी.
  • शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है.
  • प्राइस बैंड ₹140-₹148 प्रति शेयर तय किया गया है.
  • 101 शेयरों का लॉट खरीदना होगा. एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 14,948 रुपये देने होंगे.

कब से कब तक खुला रहेगा IPO?

  • IPO 22 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
  • 27 नवंबर 2024 को अलॉटमेंट किया जाएगा.
  • डीमैट खाते में शेयर्स 28 नवंबर 2024 को आएंगे.
  • 29 नवंबर 2024 को शेयर्स NSE और BSE पर लिस्ट होंगे.

IPO का रजिस्ट्रार Bigshare Services हैं और लीड मैनेजर Hem Securities.

क्या करती है कंपनी?

2009 में Enviro Infra Engineers कंपनी की शुरुआत हुई, कंपनी पानी और गंदे पानी के ट्रीटमेंट प्लांट्स के डिजाइन, निर्माण, ऑपरेशन, और रखरखाव का एक्सपर्ट है. यह राज्य सरकार और नगर निगमों के प्रोजेक्ट्स भी भरता है. जून 2024 तक, कंपनी ने पूरे भारत में 28 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं.

  • वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 110.54 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 54.97 करोड़ रुपये के मुकाबले 110% ज्यादा है.
  • वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 738 करोड़ तक पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2023 के 341.66 करोड़ से 116% ज्यादा है.
  • वित्त वर्ष 2024 में खर्चे भी बढ़कर 41.24 करोड़ हो गए, जो वित्त वर्ष 2023 के 19.24 करोड़ से 114% ज्यादा है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.