पैसा रखें तैयार! आ रहा है 300 करोड़ के फ्रेश इश्यू वाला ये IPO, जानें क्या करती है कंपनी
EPack Prefab Technologies जल्द ही अपना IPO लाने वाली है, इसके लिए कंपनी ने सेबी को ड्राफ्ट पेपर भी दाखिल कर दिए हैं. कंपनी इसमें फ्रेश इश्यू के साथ ओएफएस भी जारी करेगी. तो क्या करती है कंपनी और कहां होगी लिस्ट जानें पूरी डिटेल.
EPack Prefab Technologies IPO: बाजार में जल्द ही एक और आईपीओ दस्तक देने वाला है. इसके लिए ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने गुरुवार को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास आईपीओ के लिए प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं. यह आईपीओ 300 करोड़ के फ्रेश इश्यू और प्रमोटर समूह और शेयरधारकों से 1 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल का मिश्रण होगा. कंपनी इनके माध्यम से पैसा जुटाने की प्लानिंग कर रही है. ऐसे में निवेशकों के पास कमाई का मौका हो सकता है. ये शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई लिमिटेड पर लिस्ट होंगे.
प्री-IPO प्लेसमेंट की भी तैयारी
आईपीओ से पहले, कंपनी 60 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर जारी करने पर विचार कर सकती है. अगर प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पूरा हो जाता है इससे जुटाई गई राशि को नए जारी होने वाले शेयरों से घटाया जाएगा.
क्या है कंपनी की प्लानिंग?
नए जारी शेयरों से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी राजस्थान के घिलोथ इंडस्ट्रियल एरिया में एक नई मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए किया जाएगा, जहां कंटिन्यूअस सैंडविच इंसुलेटेड पैनल और प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग मैन्यूफैक्चर की जाएंगी. इसके अलावा, आंध्र प्रदेश के मंबत्तु (यूनिट 4) में मौजूदा मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट का विस्तार करने के लिए भी रकम का उपयोग किया जाएगा, इससे प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग की क्षमता बढ़ेगी.
कौन बेच रहे हैं शेयर?
कंपनी के जो प्रमोटर्स शेयर बेच रहे हैं उनमें शामिल हैं संजय सिंघानिया, अजय डीडी सिंघानिया, बजरंग बोथरा, लक्ष्मी पत बोथरा, निखिल बोथरा, दिविशा सिंघानिया, प्रीति सिंघानिया और दृषिक्का सिंघानिया शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: कल्याण ज्वेलर्स में मोतीलाल ओसवाल के अलावा और किन लोगों ने लगाया पैसा, देख लें पूरी लिस्ट
क्या है कंपनी का बिजनेस?
ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज का बिजनेस दो प्रमुख वर्टिकल में बटा हुआ है. जिसमें प्री-फैब और ईपीएस पैकेजिंग शामिल है. प्री-फैब कारोबार में डिजाइनिंग, विनिर्माण, स्थापना और प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग्स, प्री-फैब स्ट्रक्चर का निर्माण शामिल है. जबकि ईपीएस पैकेजिंग में पॉलीस्टाइरीन के ब्लॉक और शीट्स का निर्माण होता है.
कितना है रेवेन्यू?
30 सितंबर 2024 तक, प्री-फैब व्यवसाय का नेट ऑर्डर बुक 658.54 करोड़ रुपये और पेंडिंग ऑर्डर बुक 654.70 करोड़ रुपये था. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 में अपने रेवेन्यू से 37.78% की वृद्धि के साथ 904.90 करोड़ रुपये की आय दर्ज की, जबकि वित्तीय वर्ष 2023 में यह कमाई 656.76 करोड़ रुपये थी. इसी अवधि में नेट प्रॉफिट 23.97 करोड़ रुपये से बढ़कर 42.96 करोड़ रुपये हो गया है.