कर्नाटक की कंपनी ला रही 700 करोड़ का IPO, अब SEBI से है हरी झंडी का इंतजार

Excelsoft Technologies IPO: Excelsoft Technologies एक लर्निंग और असेसमेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस कंपनी, जो अपने आईपीओ के जरिए लगभग 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. आईपीओ में 210 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 490 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल होगा. ये कंपनी के फाइनेंशियल कैसे हैं, और IPO का पैसा कंपनी कहां लगाएगी चलिए जानते हैं...

Excelsoft Technologies लाएगी 700 करोड़ का IPO Image Credit: TV9

Excelsoft Technologies IPO: लर्निंग और असेसमेंट के लिए टेक्नोलॉजी-बेस्ड सॉल्यूशन देने वाली कंपनी Excelsoft Technologies ने बाजार से करीब 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. कंपनी अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए पैसा जुटाएगी. हालांकि IPO पूरा फ्रेश इश्यू नहीं होगा, मौजूदा शेयरहोल्डर भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. चलिए इस आईपीओ के बारे में बताते हैं.

कंपनी का IPO दो हिस्सों में होगा, एक तो 210 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, और दूसरा 490 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे. यह जानकारी कंपनी ने 28 फरवरी को दाखिल किए गए अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में दी है.

इस ऑफर फॉर सेल में कंपनी के प्रमोटर Pedanta Technologies और Dhananjaya Sudhanva अपने शेयर बेचेंगे. Pedanta Technologies 340 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी, जबकि Dhananjaya Sudhanva 150 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे.

IPO से मिला पैसा कहां होगा इस्तेमाल?

कर्नाटक स्थित यह SaaS (Software as a Service) कंपनी IPO से पहले 270 करोड़ रुपये तक जुटाने पर भी विचार कर सकती है. Excelsoft ने कहा है कि अगर pre-IPO placement के तहत कोई फंड जुटाया जाता है, तो यह राशि IPO के नए शेयरों और OFS में से समायोजित कर दी जाएगी.

कंपनी इस IPO से मिले फंड को जमीन खरीदने, नए भवन के निर्माण, और मैसूर (कर्नाटक) में अपने मौजूदा कार्यालय के इलेक्ट्रिकल सिस्टम और अन्य सुविधाओं के अपग्रेडेशन पर खर्च करेगी. इसके अलावा, IT इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड करने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए भी इस पैसे का इस्तेमाल किया जाएगा.

Excelsoft फिलहाल 17 देशों में 71 ग्राहकों को सेवाएं देती है, और इसका कोई भी सीधा मुकाबला करने वाली लिस्टेड कंपनी बाजार में मौजूद नहीं है.

आनंद राठी एडवाइजर्स है लीड मैनजर

कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2024 में घटकर 12.75 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वर्ष यह 22.4 करोड़ रुपये था. हालांकि, इसी दौरान कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ मामूली रही और यह 195.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 198.3 करोड़ रुपये हुई.

इस IPO के लिए Anand Rathi Advisors को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है.