Fabtech IPO की धमाकेदार ओपनिंग! पहले दिन 1,986 फीसदी सब्सक्रिप्शन, GMP हुआ रॉकेट
Fabtech Technologies IPO की शुक्रवार को धमाकेदार ओपनिंग हुई है. SME कैटेगरी की इस कंपनी को आईपीओ से 27.74 करोड़ रुपये जुटाने हैं. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. आईपीओ के लिए मंगलवार 7 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन किया जा सकता है.
Fabtech Technologies IPO की शुक्रवार को धमाकेदार ओपनिंग हुई है. SME कैटेगरी की इस कंपनी ने बुक बिल्ट इश्यू के तौर पर आईपीओ के तहत 27.74 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इसके लिए 32.64 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे. आईपीओ के लिए मंगलवार 7 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन किया जा सकता है. अलॉटमेंट बुधवार 8 जनवरी को होना है और 10 जनवरी को लिस्टिंग हो सकती है.
Fabtech Technologies IPO का प्राइस बैंड 80 से 85 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. मिनिमम लॉट साइज 1,600 शेयर के हिसाब से रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट 1,36,000 रुपये का करना होगा. विवरो फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है. माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है. वहीं, रिखव सिक्योरिटीज लिमिटेड मार्केट मेकर है.
GMP हुआ रॉकेट
Fabtech Technologies IPO Latest GMP 75 रुपये है. आईपीओ खुलने से पहले 1 जनवरी तक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शून्य रुपये था. 2 जनवरी को यह बढ़कर 50 रुपये हुआ. वहीं, शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलते ही GMP रॉकेट की रफ्तार से कुछ ही घंटों 75 रुपये पहुंच गया.
बंपर लिस्टिंग गेन संभव
investorgain के मुताबिक 3 जनवरी, 2025 शाम 4 बजे इसकी GMP 75 रुपये रहा. 85 रुपये के अपर प्राइस बैंड को इश्यू प्राइस मानते हुए 75 रुपये के जीएमपी के साथ फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर का ग्रे मार्केट प्राइस 160 रुपये है. इस तरह इश्यू प्राइस पर 88.24% का बंपर लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है.
सब्सक्रिप्शन की हुई बारिश
Fabtech Technologies IPO पर सब्सक्रिप्शन की बारिश सी हो रही है. पहले ही दिन आईपीओ को 1,986 फीसदी का बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है. 3 जनवरी, 2025 को शामल 6:39 बजे तक तक रिटेल कैटेगरी में 3,388 फीसदी और एनआईआई कैटेगरी में 1,354 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. पहले ही दिन ओवर सब्सक्रिप्शन से 366.479 करोड़ रुपये जमा हो गए हैं. जबकि, कंपनी को सिर्फ 27.74 करोड़ रुपये जुटाने हैं.
कितनी है प्रमोटर्स होल्डिंग
आसिफ अहसान खान, आरिफ अहसान खान, हेमंत मोहन अनावकर और मनीषा हेमंत अनावकर Fabtech Technologies के प्रमोटर्स हैं. IPO से पहले तक इनकी कंपनी में हिस्सेदारी करीब 93.07% है.
एंकर इन्वेस्टर्स से मिलती इतनी रकम
Fabtech Technologies IPO ने एंकर इन्वेस्टर्स से 7.89 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 85 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से एंकर इन्वेस्टर्स को 9,28,000 शेयर बेचे गए हैं. 2 जनवरी को आयोजित एंकर बिड में शामिल आईपीओ एंकर की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें.
क्या करती है कंपनी
2015 स्थापित Fabtech Technologies Cleanrooms Limited फार्मास्युटिकल, हेल्थकेयर और बायोटेक सेक्टर की कंपनियों के लिए लैब और स्टोरेज बनाने के लिए क्लीनरूम बनाने में मदद करती है. कंपनी क्लीनरूम के लिए प्री-इंजीनियर्ड और प्री-फैब्रिकेटेड मॉड्यूलर पैनल और दरवाजे बनाती है. इसके अलावा क्लीनरूम प्रोडक्ट्स टेक्नोलॉजी की एंड-टू-एंड सप्लायर है. इसकी प्रोडक्ट रेंज में क्लीनरूम पैनल, व्यू पैनल, डोर, सीलिंग पैनल, कोविंग और एचवीएसी सिस्टम शामिल हैं. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट उम्बरगांव, वलसाड, गुजरात में है. इसकी सहायक कंपनी, अल्टेयर पार्टिशन सिस्टम्स एलएलपी किफायती मॉड्यूलर पैनल बनाती है.
क्या है एनालिस्ट और ब्रोकरेज की राय
Fabtech Technologies IPO पर किसी ब्रोकरेज हाउस ने किसी तरह का कोई नोट फिलहाल जारी नहीं किया है. हालांकि, सेबी रजिस्टर्ड एनालिस्ट Dilip Davda के मुताबिक इस आईपीओ के लिए एप्लाई किया जा सकता है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.