एक IPO का GMP पहुंचा 100 फीसदी के करीब तो दूसरे को नहीं मिल रहा प्रीमियम; आपने कहां लगाया पैसा

भारतीय SME बाजार में दो Fabtech Technologies और Indobell Insulation के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. दोनों आईपीओ में निवेशकों की अच्छी खासी दिलचस्पी देखने को मिल रही है लेकिन दोनों के लिए ग्रे मार्केट एक जैसा नही है.

बाजार में खुले आईपीओ का ग्रे मार्केट में क्या है हाल Image Credit: FreePik

भारतीय SME शेयर बाजार में मौजूदा वक्त में दो आईपीओ निवेशकों के बीच हलचल मचाए हुए है. Fabtech Technologies और Indobell Insulation के आईपीओ को लेकर निवेशकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. Fabtech Technologies के सब्सक्रिप्शन के लिए निवेशकों की कतार कम नहीं हो रही वहीं Indobell Insulation का आईपीओ पहले दिन ही निवेशकों का ध्यान खींचने में सफल रहा. दोनों कंपनियां BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने जा रही हैं.

Fabtech Technologies IPO

फैबटेक टैक्नोलॉजीज के SME आईपीओ को दूसरे दिन जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. सोमवार यानी 6 जनवरी को यह 170.85 गुणा सब्सक्राइब हुआ. खासतौर पर रिटेल निवेशकों का उत्साह देखने लायक था, क्योंकि इस कैटेगरी में 263.43 गुणा सब्सक्रिप्शन हुआ. गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 172.09 गुणा बोली लगाई, जबकि योग्य संस्थागत निवेशकों (QIB) का हिस्सा 7.48 गुणा भरा.

Fabtech Technologies आईपीओ की डिटेल्स

यह आईपीओ 32.6 लाख नए शेयर जारी कर कुल 28 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर आया है. शेयरों का प्राइस बैंड 80-85 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, और निवेशक 1 लॉट (1,600 शेयर) के लिए बोली लगा सकते हैं. IPO 3 जनवरी को खुला और 7 जनवरी को बंद होगा. शेयर 10 जनवरी को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं.

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें, तो Fabtech Technologies के शेयर सोमवार को 80 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे, जो कि 85 रुपये के हाई वैल्यू बैंड पर 94 फीसदी का प्रीमियम को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें: Delta Autocorp IPO: EV कंपनी को पहले ही दिन मिला 1,381 फीसदी सब्सक्रिप्शन, GMP ने पकड़ी रफ्तार

Indobell Insulation IPO

Indobell Insulation का आईपीओ 6 जनवरी को खुला और पहले ही दिन 2.33 गुणा ओवर सब्सक्राइब किया गया. इस आईपीओ में भई रिटेल निवेशकों ने 4.26 गुणा बुकिंग कर अहम भूमिका निभाई. हालांकि, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा पहले दिन 4 फीसदी सब्सक्राइब हुआ और QIB श्रेणी से अभी बोली नहीं लगी.

Indobell Insulation आईपीओ की डिटेल्स

यह आईपीओ पूरी तरह से 22.5 लाख नए शेयरों की बिक्री के माध्यम से 10 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर आया है. शेयर की कीमत 46 रुपये प्रति शेयर तय की गई है और निवेशक 1 लॉट (3,000 शेयर) के लिए बोली लगा सकते हैं. आईपीओ 8 जनवरी को बंद होगा और 13 जनवरी को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा. हालांकि, Indobell Insulation के शेयरों को ग्रे मार्केट में कोई प्रीमियम नहीं मिल रहा है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.