Fabtech Technologies IPO कल होगा लिस्ट, डेब्यू से पहले उछला GMP, 129% मुनाफे का संकेत
Fabtech Technologies Cleanrooms IPO 10 दिसंबर को मार्केट में डेब्यू करेगा. इसकी लिस्टिंग से पहले ही इसके जीएमपी में तेजी देखने को मिली है, जिससे यह डबल मुनाफे की ओर इशारा कर रहा है. तो कितना पहुंचा जीएमपी और क्या करती है कंपनी यहां करें चेक.
Fabtech Technologies Cleanrooms IPO listing: फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम्स IPO ने ओपनिंग के समय से ही निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. बोली के दौरान जहां इसे जमकर सब्सक्राइब किया गया था, वहीं ग्रे मार्केट में भी इसका GMP उछाल मार रहा है. 3 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक खुला यह आईपीओ 740.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था. अब इसके शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 10 जनवरी 2025 को लिस्ट होने वाले हैं.
ग्रे मार्केट में दिखी तेजी
फैबटेक टेक्नोलॉजीज का आईपीओ नॉन लिस्टेड मार्केट में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ओपनिंग के दिन से ही बाजार में जबरदस्त रहा है. 2 जनवरी को जहां इसका GMP 50 रुपये था, वहीं 3 जनवरी को यह बढ़कर 75 रुपये हो गया. 7 जनवरी तक यह और बढ़कर 80 रुपये हो गया, जो IPO के अपर प्राइस बैंड 85 रुपये से 94.12% ज्यादा था. वहीं लिस्टिंग से ठीक एक दिन पहले यानि 9 जनवरी 2025 को दोपहर 2 बजे तक इसका GMP 110 रुपये पहुंच गया. इंवेस्टरगेन के अनुसार यह आईपीओ 195 रुपये पर लिस्ट हो सकता है, जो 129.41% का मुनाफा दर्शाता है.
कितना हुआ था सब्सक्राइब?
Fabtech Technologies Cleanrooms IPO को जबरदस्त रिस्पांस मिला था. यह आईपीओ 740.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था. सब्सक्रिप्शन का विवरण इस तरह है.
- रिटेल निवेशक: 715.05 गुना
- नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs): 1,485.52 गुना
- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs): 224.5 गुना
कौन था बुक लीड मैनेजर?
इस IPO के लिए, विवरो फाइनेंशियल सर्विसेज बुक रनिंग लीड मैनेजर थे, जबकि माशितला सिक्योरिटीज रजिस्ट्रार है और रिखाव सिक्योरिटीज मार्केट मेकर के तौर पर नियुक्त हुए थे.
यह भी पढ़ें: 10 रुपये से सस्ते इस पेनी स्टॉक ने किया कमाल, लगा अपर सर्किट, जानें क्यों आई तेजी
क्या है कंपनी का काम?
फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम्स की स्थापना 2015 में हुई थी. यह कंपनी प्री-इंजीनियर्ड और प्री-फैब्रिकेटेड मॉड्यूलर पैनल्स और दरवाजे बनाती है. उनकी सेवाओं में क्लीनरूम पैनल्स और दरवाजे, व्यू पैनल्स, सीलिंग पैनल्स, कोविंग्स, HVAC सिस्टम्स और बिजली का काम शामिल है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.