ओपनिंग से पहले ही Fabtech Technologies IPO ग्रे मार्केट में हुआ फ्लॉप, क्या लिस्टिंग में करेगा कमाल?
फार्मास्युटिकल, हेल्थकेयर सेग्मेंट के लिए फैब्रिकेटेड मॉड्यूलर पैनल और दरवाजे बनाने वाली कंपनी का आईपीओ 3 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, निवेशक इसमें 7 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे. तो क्या करती है कंपनी, कितना है आईपीओ का प्राइस बैंड, कब होगी लिस्टिंग और कैसा है जीएमपी जानें पूरी डिटेल.
Fabtech Technologies IPO: फार्मास्युटिकल, हेल्थकेयर सेग्मेंट के लिए फैब्रिकेटेड मॉड्यूलर पैनल और दरवाजे बनाने वाली कंपनी फैबटेक टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 3 जनवरी 2025 को खुलने वाला है. इसमें पूरी तरह से 32,64,000 इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू होंगे. निवेशक इसमें 7 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे. ग्रे मार्केट में यह आईपीओ फ्लैट नजर आ रहा है. ऐसे में सब्सक्रिप्शन के दौरान इसे निवेशकों का कैसा रिस्पांस मिलेगा और क्या लिस्टिंग में यह आईपीओ कोई कमाल करेगा, यह देखने वाली बात होगी.
कितना है प्राइस बैंड?
फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम का आईपीओ 3 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 80-85 रुपये प्रति शेयर तय किया है. निवेशक इसमें न्यूनतम 1,600 इक्विटी शेयरों और इसके मल्टीपल के लिए आवेदन कर सकते हैं. रिटेल निवेशकों को 1,36,000 रुपये का निवेश जरूरी होगा, वहीं अन्य निवेशकों को कम से कम दो लॉट या 3,200 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन करना होगा, जिसकी कीमत 2,72,000 रुपये होगी.
यह भी पढ़ें: Fabtech IPO की धमाकेदार ओपनिंग! पहले दिन 1,986 फीसदी सब्सक्रिप्शन, GMP हुआ रॉकेट
GMP है फ्लैट
मार्केट ट्रैकर वेबसाइट इंवेस्टरगेन के अनुसार फैबटेक टेक्नोलॉजीज एसएमई आईपीओ का अंतिम जीएमपी 2 जनवरी 2025 की दोपहर 02:30 बजे तक ₹0 दर्ज किया गया है, जबकि इसका प्राइस बैंड 85 रुपये है. चूंकि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम जीरो है इसलिए इसके अपने आईपीओ प्राइस पर ही लिस्टिंग की उम्मीद है.
कितना है कोटा?
आईपीओ में 50 प्रतिशत हिस्सा पात्र संस्थागत बोलीदाताओं के लिए आरक्षित किया है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 15 प्रतिशत होगा, बाकी 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों को रिजर्व होगा. कंपनी का कुल मार्केट कैप 105 करोड़ रुपये के करीब है.
कौन है बुक लीड मैनेजर?
फैबटेक टेक्नोलॉजीज आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर विवरो फाइनेंशियल सर्विसेज है, जबकि माशितला सिक्योरिटीज इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है. फैबटेक टेक्नोलॉजीज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर रिखव सिक्योरिटीज है. कंपनी के शेयर 10 जनवरी को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे.
क्या करती है कंपनी?
मुंबई स्थित फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम की स्थापना 2015 में हुई थी. यह कंपनी फार्मास्युटिकल, हेल्थकेयर और बायोटेक क्षेत्रों में क्लीनरूम बनाने के लिए प्री-इंजीनियर्ड और प्री-फैब्रिकेटेड मॉड्यूलर पैनल और दरवाजे बनाती है. यह प्लांट्स के लिए क्लीनरूम प्रोडक्टों और टेक्नोलॉजीज का एंड-टू-एंड सप्लायर है. कंपनी की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट गुजरात के वलसाड के उमरगांव में स्थित है, जो 70,000 वर्ग फुट में फैली हुई है.
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन?
30 सितंबर, 2024 को समाप्त छह महीनों के लिए, फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम ने 62.23 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ 5.40 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. वहीं कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 97.99 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ 5.78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.