इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, 85 रुपये प्राइस बैंड और 80 पर पहुंचा GMP, पैसा लगाने का आखिरी मौका आज

Fabtech Technologies Cleanrooms IPO: इस आईपीओ का जीएमपी प्राइस बैंड के लगभग बराबर पहुंच गया है, जिसकी वजह निवेशकों की तरफ से इसे जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. दूसरे दिन यह इश्यू रिकॉर्ड सब्सक्राइब किया गया और सबसे अधिक उत्साह रिटेल निवेशकों में देखने को मिल रहा है.

फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम्स आईपीओ. Image Credit: Getty image

Fabtech Technologies Cleanrooms IPO: अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश के लिए किसी कंपनी के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के इंतजार में हैं, तो आज आपके पास एक आखिरी मौका है. इस कंपनी के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) धमाल मचा रहा है. जिस आईपीओ की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम है फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम्स. इस इश्यू को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिल रही है. बिडिंग के दूसरे दिन यानी 6 जनवरी को इस इश्यू को 158.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

क्लीनरूम मैन्युफैक्चरिंग के लिए प्री-इंजीनियर्ड, प्री-फैब्रिकेटेड मॉड्यूलर पैनल और दरवाजे बनाने वाली मुंबई बेस्ड कंपनी की योजना 32.64 लाख शेयरों के पब्लिक इश्यू के जरिए 27.74 करोड़ रुपये जुटाने की है.

निवेश का आखिरी मौका

फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम्स के आईपीओ में निवेश का आज आखिरी मौका है, क्योंकि बोली लगाने की आज अंतिम तारीख है. 7 जनवरी को बंद होने वाले इस इश्यू के लिए कंपनी ने 80-85 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. बीएसई पर सब्सक्रिप्शन डेटा के अनुसार, निवेशकों ने 1.9 लाख आवेदनों के जरिए 23.36 लाख शेयरों के नए इश्यू साइज के मुकाबले 37.11 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए सब्सक्राइब किया.

रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन

रिटेल निवेशक इस ऑफर के लिए बोली लगाने में आक्रामक दिख रहे हैं. उन्होंने अपने अलॉट कोटे से 263.43 गुना अधिक खरीददारी की है. इसके बाद नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने अपने रिजर्व हिस्से से 127.37 गुना अधिक बोली लगाई है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपने अलॉट हिस्से से 7.48 गुना बुक किया है.

फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम्स आईपीओ का GMP

फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम्स आईपीओ का GMP जोरदार नजर आ रहा है. इन्वेस्टरगेन पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मंगलवार, 7 जनवरी को फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम्स आईपीओ का GMP- 80 रुपये पर नजर आ रहा है. इस आधार पर फैबटेक टेक्नोलॉजीज एसएमई आईपीओ की लिस्टिंग 165 (कैप प्राइस + आज का जीएमपी) पर हो सकती है. यानी प्राइस बैंड 85 रुपये से 94 फीसदी प्रीमियम पर शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है, जिससे पहले ही दिन निवेशकों को बंपर मुनाफा हो सकता है.

पैसे का क्या करेगी कंपनी?

फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम्स फार्मास्युटिकल, हेल्थकेयर और बायोटेक सेक्टर्स को सर्विस प्रदान करती है. आईपीओ से प्राप्त फंड का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, केल्विन एयर कंडीशनिंग और वेंटिलेशन सिस्टम के इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए कर सकती है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से जुड़ी जानकारी दी गई है. Mone9live का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.