9 जनवरी तक आ रहें है ये 7 IPO, चेक करें डिटेल, एक का GMP 60 फीसदी से ज्यादा

2025 के पहले सप्ताह में निवेशकों के लिए कई IPO मौके उपलब्ध हैं. प्रमुख IPO में फैबटेक टेक्नोलॉजीज, इंडोबेल इंसुलेशन, स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग, क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक,डेल्टा ऑटोकॉर्प, कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट, और बी.आर. गोयल शामिल हैं.

2025 के पहले सप्ताह में निवेशकों के लिए कई IPO मौके उपलब्ध हैं. Image Credit: Pavlo Gonchar/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

2024 में IPO से शानदार कमाई करने के बाद अब निवेशकों की नजर नए साल 2025 में आने वाले IPO पर है. नए साल के पहले ही सप्ताह में कई प्रमुख कंपनियों के IPO आने वाले हैं, जिनमें मेनबोर्ड और एसएमई दोनों कैटेगरी के शामिल हैं. आइए जानते हैं उन IPO के बारे में जो इस सप्ताह में खुले हैं या जल्द ही खुलने वाले हैं. और उनका GMP क्या है.

फैबटेक टेक्नोलॉजीज (Fabtech Technologies): यह एक बीएसई एसएमई IPO है, जो 3 से 7 जनवरी 2025 के लिए खुला है. इसका प्राइस बैंड ₹80-85 प्रति शेयर है और ग्रे मार्केट में इस IPO के शेयर ₹50 के प्रीमियम पर हैं, जिससे लगभग 59% लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है. इस IPO में निवेश करने वाले निवेशकों को लिस्टिंग के समय अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : Fabtech IPO की धमाकेदार ओपनिंग! पहले दिन 1,986 फीसदी सब्सक्रिप्शन, GMP हुआ रॉकेट

इंडोबेल इंसुलेशन (Indobell Insulation) : यह भी BSE SME IPO है, जो 6 से 8 जनवरी तक खुलेगा. इसका प्राइस बैंड ₹46 प्रति शेयर है. फिलहाल इसका संभावित लिस्टिंग 0 फीसदी है, लेकिन निवेशक इसे ध्यान में रखते हुए निवेश कर सकते हैं.

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग (Standard Glass Lining): यह 2025 का पहला मेनबोर्ड IPO है, जो 6 से 8 जनवरी तक खुलेगा. इसका प्राइस बैंड ₹140 प्रति शेयर है और ग्रे मार्केट में यह ₹86 के प्रीमियम पर उपलब्ध है, जिससे 61.43% लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है. ऐसे में लिस्टिंग के समय IPO में निवेश करने वालों को अच्छा लाभ हो सकता है.

Quadrant Future Tek: यह एक और मेनबोर्ड IPO है, जो 7 से 9 जनवरी तक खुलेगा. इसका प्राइस बैंड ₹290 प्रति शेयर है. इस IPO का संभावित लिस्टिंग गेन 0 फीसदी है.

डेल्टा ऑटोकॉर्प (Delta Autocorp ): यह एनएसई एसएमई IPO है, जो 7 से 9 जनवरी तक खुलेगा. इसका प्राइस बैंड ₹130 प्रति शेयर है, और ग्रे मार्केट में ₹50 का प्रीमियम मिल सकता है, जिससे करीब 40% लिस्टिंग गेन की संभावना जताई जा रही है.

कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट (Capital Infra Trust): यह IPO बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होगा और 7 से 9 जनवरी तक खुलने वाला है. इसका प्राइस बैंड ₹99-100 प्रति शेयर है. फिलहाल ग्रे मार्केट प्रीमियम की जानकारी नहीं है.

बी.आर. गोयल (B R Goyal Infrastructure): यह भी बीएसई एसएमई IPO है, जो 7 से 9 जनवरी तक खुलेगा. इसका प्राइस बैंड ₹135 प्रति शेयर है और जीएमपी ₹21 पर है, जिससे लिस्टिंग पर लगभग 16% मुनाफा होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. यहां सिर्फ शेयर से जुड़ी जानकारी दी गई है.