Fabtech Technologies IPO ने मचाई धूम, निवेशकों के लिए 117 फीसदी मुनाफे का संकेत
फैबटेक टेक्नोलॉजीज का IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त हिट रहा, ग्रे मार्केट में प्रीमियम भी बढ़ता जा रहा है. जानें कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट और आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग. जानिए IPO से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलू.
भारत की फार्मा, हेल्थकेयर और बायोटेक इंडस्ट्री को अपनी प्री-फैब्रिकेटेड और प्री-इंजीनियर्ड मॉड्यूलर पैनल और डोर सॉल्यूशन्स मुहैया करने वाली Fabtech Technologies Cleanrooms का IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय साबित हुआ. IPO को आखिरी दिन यानी 7 जनवरी तक 740.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
कंपनी ने 7.89 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 32.64 लाख नए शेयर जारी कर 27.74 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.शेयर की कीमत 80-85 रुपये के प्राइस बैंड में रखी गई है. 8 जनवरी को कंपनी के शेयर को अलॉटमेंट हो सकता है वहीं 10 जनवरी को इसकी लिस्टिंग संभावित है. IPO का प्रबंधन विव्रो फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा किया गया है.
किसने कितना किया सब्सक्राइब और GMP
निवेशकों ने 21,71,200 शेयरों के मुकाबले 1,60,74,96,000 शेयरों के लिए बोली लगाई.
- नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों ने अपनी आरक्षित हिस्सेदारी का 1,485 गुना सब्सक्राइब किया.
- रिटेल निवेशकों ने 715.05 गुना और
- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 224.5 गुना बोली लगाई.
वहीं अगर ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयरों को यहां जबरदस्त समर्थन मिला है. कंपनी के शेयर 117.65 फीसदी के उछाल के साथ 100 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में अगर GMP रुझानों की मानें तो यह आईपीओ 185 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में US Polo और Calvin Klein चलाने वाली कंपनी पर ब्रोकरेज फर्म ने लगाया दांव, 2026 तक मिलेगा तगड़ा मुनाफा
कंपनी और फंड का इस्तेमाल
मुंबई स्थित फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम सॉल्यूशन्स डिजाइन से लेकर वेलिडेशन तक की सेवाएं मुहैया करती है. ये सॉल्यूशन्स फार्मा, हेल्थकेयर और बायोटेक उद्योग के लिए बनाए जाते हैं. IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी की लंबी अवधि के रेवेन्यू जरूरतों और Kelvin Air Conditioning and Ventilation Systems में हिस्सेदारी खरीदने के लिए किया जाएगा.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से जुड़ी जानकारी दी गई है. Mone9live का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.