रातों-रात GMP में उछाल, आज से खुल रहा ये IPO, क्लीनरूम से जुड़ी है कंपनी

आज से आम निवेशकों के लिए Fabtech Technologies IPO खुल रहा है. खुलने से पहले इसका GMP धूम मचा रहा है. जिसकी लिस्टिंग 10 जनवरी को BSE, SME पर होनी है. आइए आपको इस IPO के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Fabtech Technologies IPO. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज, 3 जनवरी से Fabtech Technologies IPO आम निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. जो 7 जनवरी 2025 को बंद होगा. जो पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. जिसकी लिस्टिंग 10 जनवरी को BSE, SME पर होनी है. कल तक इसके GMP में शानदार तेजी देखी गई थी. आइए इस IPO के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Fabtech Technologies IPO के लिए मिनिमम इंवेस्टमेंट और प्राइस बैंड

इस IPO के लिए प्राइस बैंड 83-85 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. छोटे निवेशक इसमें 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जिसमें 1600 शेयर हैं. अगर निवेशक 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके लिए उन्हें अपर बैंड के हिसाब से 1,36,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं HNI ( High Net Worth Individual) इसमें कम से कम 2 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

IPO से जुड़ी कुछ अहम जानकारी

फेस वैल्यू10 रुपये प्रति शेयर
प्राइस बैंड80 से 85 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज1600 Shares
इश्यू साइज27.74 करोड़
Offer for Sale
फ्रेश इश्यूRs.27.74 करोड़
लिस्टिंगBSE, SME
रजिस्ट्रारMaashitla Securities Private Limited

कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन?

लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में धूम मचा रहे हैं. इसके GMP में कल अचानक से तेजी देखी गई. जो 0 फीसदी से 58.82 फीसदी पहुंच गया. ग्रे मार्केट में इसके शेयरों का भाव कल, 2 जनवरी ( रात के 11 बजे) तक 50 रुपये तक पहुंच गया है. इस हिसाब से देखें तो इसकी लिस्टिंग 58.82 फीसदी यानी 135 रुपये के भाव पर हो सकती है. हालांकि ये अनुमान है.

IPO के लिए महत्वपूर्ण तिथि ( टेंटटिव)

IPO ओपनिंग डेटजनवरी 03, 2025
IPO क्लोजिंग डेटजनवरी 07, 2025
IPO अलॉटमेंटजनवरी 08, 2025
रिफंड इनिसिएशनजनवरी 09, 2025
IPO लिस्टिंग डेटजनवरी 10, 2025

इसे भी पढ़ें- आज से खुल रहा ये IPO, बनाती है तांबे का तार, GMP दे रहा मजबूत लिस्टिंग के संकेत!

IPO का प्रबंधन

इस IPO के लिए Vivro Financial Services Private Limited को लीड मैनेजर बनाया गया है. वहीं, Maashitla Securities Private Limited को रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है.

क्या करती है कंपनी?

Fabtech Technologies एक ऐसी कंपनी है जो क्लीनरूम बनाने के लिए शुरुआत से लेकर आखिरी चरण तक की सभी सेवाएं मुहैया करती है. कंपनी प्री-डिज़ाइन और प्री-फैब्रिकेटेड मॉड्यूलर पैनल और दरवाजे बनाती है, जो क्लीनरूम के निर्माण में इस्तेमाल होते हैं.

इसके अलावा, कंपनी क्लीनरूम बनाने से जुड़ी हर जरूरी सेवा देती है। इसमें क्लीनरूम का डिजEइन तैयार करना, दीवार और छत के पैनल और दरवाजे बनाना, उनका इंस्टॉलेशन, गुणवत्ता की जांच करना और अंत में सर्टिफिकेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.