Fabtech Vs Davin Sons Vs Parmeshwar कितना मिला इन IPO को सब्सक्रिप्शन , क्या है GMP का हाल

साल 2025 IPO की नजर से कॉफी खास दिख रही है. क्योंकि साल के शुरुआत से ही कंपनियां एक के बाद एक IPO ला रही हैं. 2 जनवरी 2025 को खुले दो आईपीओ, परमेश्वर मेटल और डेविनसंस रिटेल और 3 जनवरी को खुली Fabtech Technologies आईपीओ की आइए जानते हैं कितनी है लेटेस्ट जीएमपी.

फैबटेक बनाम डेविन संस बनाम परमेश्वर का जीएमपी Image Credit: Freepik/Canva

साल 2024 IPO की नजर से बेहद खास रही. निवेशकों ने खुब पैसा बनाया. ऐसे में नया साल 2025 भी आईपीओ की नजर से कॉफी खास दिख रहा है. क्योंकि नए साल के शुरुआत से ही कंपनियां एक के बाद एक IPO ला रही है. 2 जनवरी 2025 को खुले दो आईपीओ, परमेश्वर मेटल और डेविनसंस रिटेल को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. वहीं, प्री-इंजीनियर्ड और प्री-फैब्रिकेटेड मॉड्यूलर पैनल बनाने वाली कंपनी फैबटेक टेक्नोलॉजी क्लीनरूम का आईपीओ 3 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और इस पर भी निवेशक टूट पड़ें . आइए जानते हैं इन तीनों आईपीओ की अब तक क्या रही GMP.

Fabtech Technologies

Fabtech Technologies IPO की 3 जनवरी को धमाकेदार ओपनिंग हुई. SME कैटेगरी की इस कंपनी ने बुक बिल्ट इश्यू के तहत आईपीओ के द्वारा 27.74 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसमें 32.64 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसका अलॉटमेंट 8 जनवरी को होना है और 10 जनवरी को लिस्टिंग हो सकती है. सब्सक्रिप्शन की बात करें तो पहले ही दिन इसे 1986 फिसदी का बंपर सब्सक्रिप्शन मिला था.

लेटेस्ट GMP

Fabtech Technologies IPO का लेटेस्ट GMP 75 रुपये है (4 जनवरी, 3:45 PM तक). इससे पहले भी 3 जनवरी को भी इसका GMP 75 रुपये था. आईपीओ खुलने से पहले 1 जनवरी तक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 0 रुपये था

डेविन संस आईपीओ

डेविन संस आईपीओ 8.78 करोड़ रुपये का एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जिसमें 15.96 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. यह 2 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 6 जनवरी को बंद होगा. शेयरों का अलॉटमेंट 7 जनवरी को होगा.

लेटेस्ट GMP

Davin Sons का लेटेस्ट GMP 15 रुपये है (4 जनवरी को). इससे पहले 3 जनवरी को भी इसका GMP 15 रुपये ही था. आईपीओ खुलने के बाद भी इसका GMP 15 रुपये रहा.

परमेश्वर मेटल का आईपीओ

2 जनवरी को खुले परमेश्वर मेटल लिमिटेड आईपीओ को पहले ही दिन निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. पहले दिन यह 13.79 गुना बुक हुआ. रिटेल कैटेगरी में 23.44 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 9.65 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ.

लेटेस्ट GMP

परमेश्वर मेटल का आईपीओ 4 जनवरी को 3:55 बजे तक 44 रुपये का GMP है. इससे पहले 3 जनवरी को इसका GMP 40 रुपये था, जबकि 1 जनवरी को आईपीओ खुलने के समय इसका GMP 35 रुपये था.