फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ने IPO के लिए दाखिल किया DRHP, 83 लाख शेयरों की होगी पेशकश

फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ने प्राइमरी मार्केट में एंट्री करने के लिए सिक्योरिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया के पास DRHP फाइल कर दिया है. कंपनी ने द केरला स्टोरी, नमस्ते लंदन जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है.

फैबटेक बनाम डेविन संस बनाम परमेश्वर आईपीओ Image Credit: @Tv9

फिल्ममेकर विपुल अमृतलाल शाह की कंपनी सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड शेयर मार्केट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है. यह एक प्रोडक्शन हाउस है जिसने द केरला स्टोरी, नमस्ते लंदन, फोर्स और कमांडो जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. इस कंपनी ने 31 दिसंबर, 2024 को सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) को IPO के लिए दस्तावेज दाखिल कर दिया है.

83.75 लाख शेयर होंगे जारी

IPO के जरिये कंपनी कुल 83.75 लाख इक्विटी शेयर जारी करेगी. इसमें 50 लाख फ्रेश शेयर और 33.75 लाख शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये बेचे जाएंगे. आईपीओ के एंकर बुक और बिडिंग की तारीख की घोषणा फिलहाल नहीं हुई है. कंपनी के प्रमोटर्स में फिल्म निर्माता और निर्देशक विपुल शाह, उनकी पत्नी शेफाली शाह और उनके दोनों बेटे आर्यमन शाह और मौर्य विपुल शाह शामिल हैं. आईपीओ के लिए विपुल शाह अपने हिस्से के 23.69 लाख शेयर बेच रहे हैं जबकि शेफाली शाह OFS के जरिये 10.06 लाख शेयर बेचेंगी.

पैसों का क्या करेगी कंपनी?

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, कंपनी IPO के जरिये मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और कॉर्पोरेट जनरल उद्देश्यों के लिए योजना बनाने के लिए करेगी.

क्या करती है कंपनी?

सनशाइन पिक्चर्स नामी प्रोडक्शन हाउस है जिसका काम फिल्म या वेब सीरीज को बनाना, प्रोड्यूस करना, उसकी मार्केटिंग करना और डिस्ट्रीब्यूशन करना शामिल है. कंपनी ने अभी तक 10 कमर्शियल फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. कंपनी पिछले तीन वित्तीय वर्षों से प्रॉफिटेबल रही है. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 52.45 करोड़ रुपये था, वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2.31 करोड़ रुपये रहा और वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने 11.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.