अगले हफ्ते बाजार में तहलका मचाएंगे ये 4 IPO, निवेशकों के लिए कमाई का सुनहरा मौका
भारतीय IPO बाजार में अगले सप्ताह में काफी रौनक होने वाली है क्योंकि चार बड़े IPO दस्तक देने को तैयार हैं. ये चार कंपनियां IPO के जरिए 18,534 करोड़ रुपये जुटाएंगी. निवेशकों के पास IPO के माध्यम से पैसा कमाने और इस अवसर का लाभ उठाने का एक बेहतरीन मौका है.
पिछला सप्ताह भारतीय IPO बाजार के लिए थोड़ा सुना-सुना रहा, लेकिन अगले सप्ताह यानी 4 नवंबर से भारतीय IPO बाजार में तगड़ी हलचल देखने को मिलेगी. शेयर मार्केट में चार बड़े IPO तहलका मचाने को तैयार हैं. अगले सप्ताह चालू वित्त वर्ष का दूसरा सबसे बड़ा स्विगी IPO खुल रहा है, और विशेषज्ञों का मानना है कि इससे संवत 2081 की अच्छी शुरुआत होगी. पिछले संवत 2080 में 85 कंपनियों ने IPO के जरिए 1.21 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे. संवत 2081 के पहले सप्ताह में चार कंपनियां IPO के जरिए 18,534 करोड़ रुपये जुटाएंगी.
सजिलिटी इंडिया IPO
हेल्थकेयर सेक्टर पर फोकस करने वाली कंपनी सजिलिटी इंडिया अगले सप्ताह 5 नवंबर को अपना IPO लॉन्च करेगी. 2,107 करोड़ रुपये का यह IPO आने वाले चार IPO में पहला होगा. 7 नवंबर को यह IPO बंद होगा और इसके लिए प्राइस बैंड 28-30 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
स्विगी IPO
अगला नाम स्विगी का है. भारत की दूसरी सबसे बड़ी फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी सब्सक्रिप्शन के लिए 6 नवंबर को खुलेगा. 11,327 करोड़ रुपये के इस IPO के लिए 371-390 रुपये प्राइस बैंड तय किया गया है. इसका सब्सक्रिप्शन 8 नवंबर को बंद होगा. यह जोमैटो के बाद IPO लाने वाली दूसरी फूड डिलीवरी कंपनी होगी.
एसीएमसी सोलर होल्डिंग IPO
गुरुग्राम स्थित एसीएमसी सोलर होल्डिंग पवन और सौर ऊर्जा से बिजली बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. 2,900 करोड़ रुपये का यह IPO 6 नवंबर को लॉन्च होगा और इसका सब्सक्रिप्शन 8 नवंबर को बंद हो जाएगा. इसका प्राइस बैंड 275-289 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस IPO
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का IPO मेनबोर्ड सेगमेंट का चौथा IPO होगा. यह सब्सक्रिप्शन के लिए 7 नवंबर को खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा. 2,200 करोड़ रुपये के इस IPO में फ्रेश इश्यू 800 करोड़ रुपये और ऑफर-फॉर-सेल 1,400 करोड़ रुपये का है. इश्यू के बाद यह चौथी हेल्थ बीमा कंपनी होगी. इससे पहले स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी और द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिस्ट हो चुकी हैं.