सोलर बनाने वाली कंपनी ला रही है 700 करोड़ रुपये का आईपीओ, सेबी के पास दाखिल किया DRHP

Fujiyama Power Systems ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है.Fujiyama Power Systems की स्थापना 1996 में हुई थी. कंपनी ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम बनाती है. सितंबर 2024 में समाप्त होने वाले छह महीनों के लिए, Fujiyama ने 75.1 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया है.

आईपीओ Image Credit: money9live.com

ग्रेटर नोएडा स्थित Fujiyama Power Systems अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है. इस आईपीओ में 700 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इश्यू और 2 करोड़ शेयरों तक की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. ओएफएस में पवन कुमार गर्ग और योगेश दुआ एक-एक करोड़ इक्विटी शेयर बेचेंगे.

इसके अलावा, Fujiyama Power Systems प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 140 करोड़ रुपये जुटा सकती है. यदि ऐसा होता है, तो नए इश्यू का आकार उसी अनुपात में एडजस्ट किया जाएगा. फ्रेश इश्यू से प्राप्त पैसों का इस्तेमाल मध्य प्रदेश के रतलाम में एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने, कर्ज चुकाने और अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा.

क्या करती है कंपनी

Fujiyama Power Systems की स्थापना 1996 में हुई थी. कंपनी ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम बनाती है. DRHP के अनुसार, Fujiyama 2000 में सिंगल कार्ड के साथ SMT-आधारित इन्वर्टर विकसित करने वाली पहली भारतीय कंपनी थी. इसने 2012 में सोलर पावर कंडीशनिंग यूनिट (PCU) और 2014 में ऑनलाइन सोलर PCU का निर्माण शुरू किया. कंपनी के पोर्टफोलियो में सोलर पैनल, इन्वर्टर, लेड-एसिड और लिथियम-आयन बैटरी, साथ ही ईवी चार्जर शामिल हैं. यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में अपनी सर्विस देती है, जिसमें अमेरिका, बांग्लादेश और UAE जैसे देशों में उपस्थिति है.

हाल के वर्षों में Fujiyama Power Systems ने शानदार बिक्री हासिल की है. कंपनी ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों और 30 सितंबर, 2024 को समाप्त होने वाले छह महीनों में 12.25 लाख सोलर पैनल (458.14 मेगावाट), 6.31 लाख सोलर इन्वर्टर (1,065.83 मेगावाट) और 8.52 लाख बैटरियां (1,672.17 मेगावाट घंटा) बेची हैं. कंपनी दादरी, उत्तर प्रदेश में एक नई सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी पर काम कर रही है और ग्रेटर नोएडा में एक और इन्वर्टर लाइन जोड़ने की योजना बना रही है.

यह भी पढ़ें: 2 जनवरी को खुलेंगे SME सेगमेंट के 2 IPO, जान लीजिए GMP-प्राइस बैंड और इश्यू साइज

फाइनेंस

सितंबर 2024 में समाप्त होने वाले छह महीनों के लिए, Fujiyama ने 75.1 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया, जबकि रेवेन्यू 721.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट इसकी बेहतर संभावनाओं की ओर संकेत करता है.
आईपीओ के लिए Motilal Oswal Investment Advisors Limited और SBI Capital Markets Limited बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं. कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई दोनों पर लिस्ट होंगे.