एनर्जी सेक्टर की ये कंपनी लाने वाली है 600 करोड़ का IPO, प्रॉफिट रिपोर्ट है दमदार; SEBI की मंजूरी का इंतजार

नोएडा स्थित सोलर निर्माता कंपनी Fujiyama Power Systems Limited अपना IPO लाने वाली है. यह IPO 600 करोड़ रुपये का होगा. इसमें कंपनी के प्रमोटर भी 20 लाख शेयर बेचेंगे. Fujiyama Power Systems ने IPO के लिए DRHP फिर से दाखिल किया है. कंपनी की वित्तीय सेहत भी काफी मजबूत है और नेट प्रॉफिट 2023 के मुकाबले 2024 में बढ़कर 45.30 करोड़ रुपये हो गया है.

फुजियामा पावर सिस्टम्स आईपीओ Image Credit: money9live.com

Upcoming IPO: Fujiyama Power Systems Limited अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है. पैसा जुटाने के लिए इसने SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर फिर से दाखिल किया है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, कंपनी 600 करोड़ रुपये के नए शेयर बेचेगी. ये शेयर 1 रुपये के अंकित मूल्य (Face Value) वाले होंगे. वहीं, कंपनी के प्रमोटर भी अपने 20 लाख (20 मिलियन) शेयर बेचेंगे. इसके अलावा, कंपनी के कर्मचारियों को इस IPO में विशेष छूट (Discount) मिलेगी, यानी वे शेयरों को कम कीमत पर खरीद सकेंगे.

Fujiyama Power IPO: डिटेल्स

Fujiyama Power IPO के OFS में पवन कुमार गर्ग 10 मिलियन तक के शेयर और योगेश दुआ 10 मिलियन तक के शेयर बेचेंगे. कंपनी IPO से पहले बड़े निवेशकों को शेयर बेचने पर विचार कर रही है, जिससे वह 120 करोड़ रुपये जुटाएगी. यदि यह प्लेसमेंट होता है, तो IPO में 120 करोड़ रुपये की राशि कम कर दी जाएगी. इस IPO में 50 फीसदी हिस्सा संस्थागत निवेशकों (QIB) के लिए, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों (Retail Investors) के लिए आरक्षित रहेगा.

ये हैं बुक-रनिंग लीड मैनेजर

मोतीलाल ओसवाल और SBI कैपिटल मार्केट्स कंपनी के बुक-रनिंग लीड मैनेजर (BRLM) हैं, जो IPO प्रक्रिया को संभालेंगे. MUFG Intime India कंपनी इस IPO का रजिस्ट्रार (Registrar) है, जो आवेदन और आवंटन की प्रक्रिया को देखेगा. कंपनी के शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्ट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Gensol Engineering के प्रमोटर्स का बड़ा कदम, बेची इतनी फीसदी हिस्सेदारी

क्या करती है कंपनी

Fujiyama Power Systems की शुरुआत 1996 में UTL Electronics (India) के नाम से एक छोटे व्यवसाय (प्रोप्राइटरशिप) के रूप में हुई थी. 2008 में यह एक साझेदारी फर्म बनी और 2017 में इसे कंपनी के रूप में शामिल किया गया. आज यह कंपनी रूफटॉप सोलर इंडस्ट्री में अग्रणी कंपनियों में से एक है, जो ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम जैसे सॉल्यूशंस प्रदान करती है.

वित्तीय सेहत

पिछले तीन वर्षों में कंपनी ने 12.25 लाख सोलर पैनल (458.14 मेगावाट), 6.31 लाख सोलर इनवर्टर (1,065.83 मेगावाट) और 8.52 लाख बैटरियां (1,672.17 मेगावाट) बेचीं. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 664.08 करोड़ रुपये था, जो 2024 में बढ़कर 924.69 करोड़ रुपये हो गया. नेट प्रॉफिट 2023 में 24.37 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024 में 45.30 करोड़ रुपये हो गया.