कोलकाता की ये दिग्गज FMCG कंपनी ला रही IPO, 130 करोड़ रुपये का है इश्यू
प्राइमरी मार्केट में आने के लिए कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. इश्यू के जरिये कंपनी 130 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें ऑफर फॉर सेल वाले शेयर हैं. कंपनी की वित्तीय स्थिति भी काफी अच्छी है. आइए जानते हैं आईपीओ और कंपनी के बारे में.
FMCG कंपनी Ganesh Consumer Products प्राइमरी मार्केट में इश्यू करने के लिए तैयार है. कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. इश्यू के जरिये कंपनी ने 130 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बनाया है. इसमें फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे. साथ ही प्रमोटर्स और निवेशकों की ओर से 1.24 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये की जाएगी. आईपीओ की जरिये कंपनी के निवेशक मोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट्स अपनी हिस्सेदारी को बेच सकते हैं.
क्या करती है कंपनी?
कोलकाता में मुख्यालय वाली इस कंपनी की शुरुआत 1936 में हुई थी. पहले इसे गणेश ग्रेन्स के नाम से जाना जाता था. पैकेज्ड गेहूं से जुड़े प्रोडक्ट्स के मामले में गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बाजार की लीडिंग कंपनी है. मौजूदा समय में कंपनी के पास 215 SKU के साथ ही 42 प्रोडक्ट्स का डाइवर्स पोर्टफोलियो है. कंपनी 70,000 से अधिक खुदरा दुकानों, आधुनिक व्यापार स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में फैले नेटवर्क के जरिये काम करती है. गेहूं आधारित प्रोडक्ट के बाजार में पश्चिम बंगाल में कंपनी की 41 फीसदी की हिस्सेदारी है.
IPO के बारे में
इश्यू में प्रमोटर मनीष मिमानी और उनकी पत्नी मधु मिमानी OFS के जरिये 30.91 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे. कंपनी में प्रमोटरों की 74.29 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिये 26 करोड़ रुपये जुटा सकती है. डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इस कंपनी के इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं. कंपनी के कंप्टीटर की सूची में पतंजलि फूड्स, अडानी विल्मर और एग्रो टेक फूड्स जैसी लिस्टेड कंपनियों का नाम है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
वित्त वर्ष 2024 में Ganesh Consumer Products के नेट प्रॉफिट के नंबर में मामूली गिरावट आई. पिछले वर्ष में 27.1 करोड़ रुपये जो इस वित्त वर्ष घटकर 27 करोड़ रुपये हो गए. हालांकि इस दौरान रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई. पहले जो 610.8 करोड़ रुपये था वह 24.3 फीसदी बढ़कर 659 करोड़ रुपया हो गया. वित्त वर्ष 2024-25 के पहले तिमाही में कंपनी ने 189.5 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 13.4 करोड़ रुपये का प्रॉफिट रहा है.