Ganesh Infraworld IPO का आज आखिरी दिन, अब तक 23 गुना सब्सक्राइब, GMP दे रहा बड़े रिटर्न के संकेत

Ganesh Infraworld IPO GMP: 2017 में शुरू हुई गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो अपने आईपीओ के जरिए 98.58 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम शानदार लिस्टिंग गेन के संकेत दे रहा है. यहां जानिए इसका ताजा जीएमपी.

Ganesh infraworld IPO को निवेशकों से दूसरे दिन तगड़ा रिस्पॉन्स मिला. Image Credit: Freepik

Ganesh Infraworld IPO GMP: कंस्ट्रक्शन कंपनी गणेश इंफ्रावर्ल्ड के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही हैं. पहले और दूसरे दिन आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. आज इस आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी दिन है. अगर इसके ग्रे मार्केट प्रदर्शन के बारे में जानना चाह रहे हैं तो बता दें, वहां इस आईपीओ को खूब पसंद किया जा रहा है. चलिए बताते हैं दूसरे दिन कितना सब्सक्राइब हुआ ये आईपीओ, और अब इसका जीएमपी कहां तक पहुंच गया है?

पहले Ganesh Infraworld IPO के बारे में जानें

2017 में शुरू हुई गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो इंडस्ट्रियल, सिविल, रेसिडेंशियल, कमर्शियल बिल्डिंग और सड़क, रेलवे, पावर और वॉटर डिस्ट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट्स के कंस्ट्रक्शन में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 98.58 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

दूसरे दिन कितना सब्सक्राइब हुआ IPO?

यह भी पढ़ें: आप भी खोल सकते हैं TATA ZUDIO, जानें कितना लगेगा पैसा और कितनी होगी कमाई

ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा IPO

ग्रे मार्केट में इसके जीएमपी ने धमाल मचा रखी है. 3 दिसंबर को सुबह 5 बजे Ganesh Infraworld IPO का GMP 68 रुपये दर्ज किया गया है. इसका प्राइस बैंड 83 रुपये है इस हिसाब से इसकी अनुमानित लिस्टिंग 151 रुपये पर हो सकती है. इसका मतलब इस आईपीओ से 81.93 फीसदी लिस्टिंग गेन होने की संभावना है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.