Ganesh Infraworld IPO: लास्ट डे इतना सब्सक्रिप्शन! लिस्टिंग गेन को लेकर क्या हैं GMP के इशारे?

Ganesh Infraworld IPO 98.58 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. आईपीओ के तहत कोई ऑफर फॉर सेल नहीं है. पूरी तरह फ्रेश इश्यू पर आधारित आईपीओ के लिए 118.77 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे. आज आईपीओ सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन था. जानते हैं आखिर दिन कितना सब्सक्रिप्शन मिला और जीएमपी लिस्टिंग गेन के लिहाज से क्या इशारे कर रहा है?

Ganesh infraworld IPO को निवेशकों से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला. Image Credit: Canva

Ganesh Infraworld IPO के लिए 29 नवंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन खुला. 3 दिसंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन बंद हो गया. कल बुधवार, 4 दिसंबर, 2024 को इसके शेयर अलॉट होंगे और 6 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग होनी है. यह एक एसएमई कैटेगरी की कंपनी है. शेयर का प्राइस बैंड 78 से 83 रुपये रखा गया है. रिटेल कैटेगरी में लॉट साइज 1600 शेयर का रखा गया है. विवरो फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड गणेश इंफ्रावर्ल्ड आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. कंपनी को आईपीओ से कुल 98.58 करोड़ रुपये जुटाने हैं.

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन

एंकर इन्वेस्टर और मार्केट मेकर्स कैटेगरी को छोड़कर आईपीओ को कुल 369 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. सबसे ज्यादा 865.82 गुना सब्सक्रिप्शन नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स (एनआईआई) की कैटेगरी में मिला है. वहीं आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से 26.59 करोड़ रुपये और मार्केट मेकर्स से 9.85 करोड़ रुपये कंपनी जुटा चुकी है. इसके अलावा सब्सक्रिप्शन के तौर पर कुल 22,963.22 करोड़ रुपये जमा हुए हैं.

कैटेगरीसब्सक्रिप्शनशेयर ऑफर्डबिडजमा रकम*कुल आवेदन
एकंर इन्वेस्टर132,03,20032,03,20026.59
मार्केट मेकर्स 111,87,20011,87,2009.85
क्यूआईबी163.5221,37,60034,95,34,4002,901.14121
एनआईआई865.8216,04,8001,38,94,68,80011,532.5963,090
रिटेल274.4837,44,0001,02,76,49,6008,529.496,42,281
कुल369.5674,86,4002,76,66,52,80022,963.227,05,492
* जमा रकम करोड़ रुपये में है

जीएमपी बोला पैसा डबल

Ganesh Infraworld IPO GMP के लिहाज से देखा जाए, तो जबरदस्त हिट रहा है. आईपीओ के ऐलान के बाद से ही कंपनी को ग्रे मार्केट में निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. 29 नवंबर को जब आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला तो इसका जीएमपी 42.17% के साथ 35 रुपये के प्रीमियम के साथ 118 रुपये था. वहीं, मंगलवार को शाम 5 बजे सब्सक्रिप्शन बंद होते समय ग्रे मार्केट में इसके शेयर का प्राइस 93.98% यानी 78 रुपये के प्रीमियम के साथ 161 रुपये रहा.

कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन

हालांकि, जीएमपी किसी भी कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग का कोई आधिकारिक पैमाना नहीं है. लेकिन, इससे पता चलता है कि कंपनी के शेयर को खरीदने में निवेशकों की कितनी रुचि है और वे इसे किस कीमत तक खरीदने को तैयार हैं. इस तरह जीएमपी के लिहाज से देखें, जिन्हें शेयर अलॉट होंगे उनको 90 फीसदी से ज्यादा का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

क्या करती है कंपनी

2017 में शुरू हुई Ganesh Infraworld एक एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है. यह इमारतों के साथ ही कंपनी सड़क, रेलवे और पावर जैसे बुनियादी ढांचे से जुड़े कंस्ट्रक्शन में विशेषज्ञता रखती है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.