Ganesh Infraworld IPO: अब तक 9 गुना सब्‍सक्राइब, GMP दे रहा इतने लिस्टिंग गेन का संकेत

Ganesh Infraworld IPO GMP: पहले दिन रिटेल निवेशकों से इस आईपीओ को लगभग 2.5 गुना बोलियां मिलीं, वहीं दूसरे दिन अब तक इसे 15 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. कुल 8.98 गुना बोलियां मिली हैं. जानें क्या करता है कंपनी और कितना तेज हुआ इसका जीएमपी?

Ganesh Infraworld IPO Image Credit: @Money9live

Ganesh Infraworld IPO GMP: गणेश इंफ्रावर्ल्ड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. यह अपने आईपीओ के जरिए 98.58 करोड़ रुपये जुटाने के प्रयास में हैं. इसके लिए कंपनी ने 118.77 लाख शेयर्स जारी किए हैं. 3 दिसंबर तक इसमें बोलियां लगाई जा सकती हैं. पहले दिन इसे अच्छी बोलियां मिलीं. ग्रे मार्केट में भी इसका प्रदर्शन बेहतर है. चलिए जानते हैं ये कंपनी क्या करती है, पहले दिन इसे कैसी प्रतिक्रिया मिली और इसका लेटेस्ट GMP कितना है?

Ganesh Infraworld IPO: डिटेल्स

  • 29 नवंबर, 2024, शुक्रवार से IPO खुल चुका है
  • क्लोजिंग तारीख: 3 दिसंबर, 2024, मंगलवार है  
  • प्राइस बैंड: 78 रुपये – 83 रुपये प्रति शेयर है  
  • लॉट साइज: 1600 शेयर्स  
  • अलॉटमेंट की तारीख: 4 दिसंबर, 2024, बुधवार  
  • रिफंड शुरू होने की तारीख: 5 दिसंबर, 2024, गुरुवार  
  • डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट: 5 दिसंबर, 2024  
  • लिस्टिंग की तारीख: 6 दिसंबर, 2024, शुक्रवार  
  • यह NSE SME एक्सचेंज पर लिस्ट होगा
  • UPI से पैसा लगाने वालों को 3 दिसंबर, 2024, शाम 5 बजे तक का समय मिलेगा.  

क्या है सब्सक्रिप्शन स्टेटस?

दूसरे दिन दोपहर तक कंपनी को 9 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है.

क्या करती है Ganesh Infraworld कंपनी?

2017 में शुरू हुई गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो इंडस्ट्रियल, सिविल, रेसिडेंशियल, कमर्शियल बिल्डिंग और सड़क, रेलवे, पावर और वॉटर डिस्ट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट्स के कंस्ट्रक्शन में विशेषज्ञता रखती है.  

कंपनी के पास सिविल और इलेक्ट्रिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स हैं, सड़क और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट हैं, वॉटर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स हैं. सरकार के “हर घर जल मिशन” (2022-23, उत्तर प्रदेश) जैसे प्रोजेक्ट भी हैं.  

यह भी पढ़ें: ये दो शख्‍स हैं Suraksha Diagnostics के मालिक, क्‍या 6 दिसंबर को खुलेगी किस्‍मत?

Ganesh Infraworld IPO GMP?

ग्रे मार्केट में Ganesh Infraworld IPO की धूम है, 2 दिसंबर को इसका GMP 40 रुपये दर्ज किया गया है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग 123 रुपये पर हो सकती है, इसका प्राइस बैंड 83 रुपये है. इसका मतलब लिस्टिंग के बाद प्रति शेयर 48.19 फीसदी का मुनाफा हो सकता है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.