Ganesh Infraworld IPO: 29 नवंबर को खुलेगा ये SME आईपीओ, दांव लगाने से पहले देख लें GMP का हाल

एसएमई सेक्‍टर का आईपीओ Ganesh Infraworld 29 नवंबर को खुलेगा, निवेशक इसमें बोली लगा सकेंगे. तो क्‍या करती है कंपनी, ग्रे मार्केट में इसकी स्थिति कैसी है, इसकी वित्‍तीय स्थिति कैसी है आइए जानते हैं.

Ganesh Infraworld IPO 29 नवंबर को खुलेगा Image Credit: gettyimages

आजकल मार्केट में आईपीओ की बहार छाई हुई है. हर रोज नए-नए IPO की एंट्री हो रही है. इसी कड़ी में जल्‍द ही एक और आईपीओ शामिल होने वाला है, जिसका नाम Ganesh Infraworld है. यह आईपीओ 29 नवंबर को खुलेगा और 3 दिसंबर 2024 को बंद होगा. इन तीनों में निवेशक इस आईपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे. कंपनी का मकसद इसके जरिए 98.58 करोड़ जुटाने की है. तो क्‍या इस आईपीओ में पैसा लगाना होगा फायदेमंद, यहां चेक करें लेटेस्‍ट जीएमपी और प्राइस बैंड समेत ये डिटेल्‍स.

कितना है प्राइस बैंड?

गणेश इन्फ्रावर्ल्ड आईपीओ का प्राइस बैंड 78 से ₹83 प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ में रिटेल कोटा 35%, क्यूआईबी 50% और एचएनआई 15% है. यह आईपीओ एक बुक बिल्ट इश्यू है. गणेश इन्फ्रावर्ल्ड आईपीओ 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक के लिए सब्‍सक्राइब करने के लिए उपलब्‍ध होगा. जबकि 4 दिसंबर को इसका अलॉटमेंट होगा. आईपीओ की लिस्टिंग 6 दिसंबर को एनएसई पर एसएमई कैटेगरी में होगी.

एक लॉट में कितने होंगे शेयर?

गणेश इन्फ्रावर्ल्ड आईपीओ के एक लॉट में 1,600 शेयर होंगे. रिटेल इंवेस्‍टरों को न्‍यूनतम इतने शेयर लेने के लिए 132,800 रुपये देने होंगे. आईपीओ में 98.58 करोड़ का फ्रेश इश्यू होगा, जिसमें 10 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्‍यू वाले इक्विटी शेयर शामिल होंगे. कंपनी के प्रमोटर विभोर अग्रवाल और रचिता अग्रवाल हैं.

कितना चल रहा है GMP?

गणेश इन्फ्रावर्ल्ड एसएमई आईपीओ का अंतिम जीएमपी 9 रुपये दर्ज किया गया, इंवेस्‍टरगेन के अनुसार यह डेटा 22 नवंबर की सुबह 05:03 बजे तक का है. आईपओ अपने 83 रुपये के प्राइस बैंड से बढ़कर 92 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें 10.84% ​प्रति शेयर का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: 22 नवंबर को खुलेगा Enviro Infra Engineers IPO, यहां चेक कर लें GMP, प्राइस बैंड समेत ये 6 बातें

क्‍या करती है कंपनी?

गणेश इन्फ्रावर्ल्ड लिमिटेड की स्‍थापना साल 2017 में हुई थी. यह जल आपूर्ति प्रणाली, बिजली उत्पादन और वितरण, और रेलमार्ग निर्माण जैसी सेवाएं देती है. इसके अलावा कंपनी ने औद्योगिक निर्माण उपक्रमों और आवासीय और वाणिज्यिक भवन विकास को भी अपनी सेवाएं दी हैं. कंपनी ने पश्चिम बंगाल में अपने कारोबार की शुरुआत की थी, अब इसका विस्‍तार राजस्थान, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, हरियाणा, झारखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश जैसे कई राज्यों में हो चुका है.

कंपनी की वित्‍तीय स्थिति कैसी है?

कंपनी ने 2023 में ₹135.05 करोड़ के मुकाबले 2024 में ₹51.27 करोड़ का राजस्व दर्ज किया. कंपनी ने 2023 में ₹5.21 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 2024 में ₹3.98 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया. कंपनी आईपीओ से जुटाई रकम का उपयोग लॉन्‍ग टर्म प्रोजेक्‍ट्स को पूरा करने और दूसरे कॉरपोरेट कामों में करेगी.