गरुड़ कंस्ट्रक्शन का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन, इतने रुपये में मिल रहा 157 शेयर, GMP जान लीजिए

कंपनी अपने कारोबार को विस्तार देने के लिए आईपीओ के जरिए फंड जुटा रही है. इसका का लक्ष्य बाहरी डेवलपर्स से बड़े कॉन्‍ट्रैक्‍ट हासिल करना और अपने कस्‍टमर बेस को बढ़ाना है.

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का आईपीओ ओपन. Image Credit: Getty image

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है. कंपनी अपने कारोबार को विस्तार देने के लिए आईपीओ के जरिए फंड जुटा रही है. इसका का लक्ष्य बाहरी डेवलपर्स से बड़े कॉन्‍ट्रैक्‍ट हासिल करना और अपने कस्‍टमर बेस को बढ़ाना है. बड़े स्तर पर सिविल निर्माण सेवाएं प्रदान करने वाली इस कंपनी ने अपने अपने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 75 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 92-95 रुपये प्रति शेयर तय किा गया है.

लॉट साइज

8 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ यह आईपीओ 10 अक्टूबर को बंद होगा.गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओ का लॉट साइज 157 इक्विटी शेयर और उसके मल्‍टीपल है. एक लॉट के लिए 14,130 रुपये निवेश करने होंगे. आईपीओ के जरिए प्रमोटर पीकेएच वेंचर्स लिमिटेड की ओर से बिक्री के लिए 1.83 करोड़ के नए इक्विटी शेयर पेश किए गए हैं, जबकि 95 लाख इक्विटी शेयर शामिल हैं.

कितनी होगी हिस्‍सेदारी?

कंपनी ने आईपीओ में 50% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIUB) के हैं, जबकि 15% नॉन- इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) को आवंटित किए हैं और 35% खुदरा निवेशकों के लिए अलग रखे गए हैं.

लिस्टिंग तारीख और अलॉटमेंट डिटेल्‍स

आईपीओ के लिए शेयरों के आवंटन 11 अक्टूबर को होगा. जबकि 14 अक्टूबर को रिफंड शुरू किया जाएगा और उसके बाद शेयर आवंटियों के डीमैट खाते में जमा कर दिए जाएंगे. गरुड़ कंस्ट्रक्शन के शेयर 15 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट होंगे.

कितना है जीएमपी?

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओ ग्रे मार्केट में 22 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था.इस हिसाब से गरुड़ कंस्ट्रक्शन के शेयर मूल्य की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 117 रुपए प्रति शेयर हो सकती है. जो इसके आईपीओ प्रइस बैंड से 23.16 फीसदी ज्‍यादा है.