पहले दिन 1.91 गुना सब्सक्राइब हुआ गरुड़ कंस्ट्रक्शन का IPO, जानें दूसरे दिन कितना है GMP और सब्‍सक्रिप्‍शन स्‍टेटस

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के आईपीओ में खुदरा और गैर-संस्थागत निवेशकों ने काफी दिलचस्‍पी दिखाई. जिसके चलते 7 अक्टूबर को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 75 करोड़ रुपये हासिल किए हैं.

गरुड़ कंस्‍ट्रक्‍शन आईपीओ Image Credit: freepik

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के आईपीओ की शुरुआत काफी धमाकेदार हुई. पहले ही दिन इसे करीब 1.91 गुना सब्सक्राइब किया गया. आईपीओ में खुदरा और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) की ओर से काफी दिलचस्पी देखने को मिली. हालांकि, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने अभी तक पूरी तरह से इसमें हिस्‍सा नहीं लिया है. 7 अक्टूबर को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 75 करोड़ रुपये हासिल किए हैं. सब्‍स्क्रिप्‍शन के दूसरे दिन आईपीओ की क्‍या स्थिति है, ग्रे मार्केट में इसकी पकड़ कितनी मजबूत है आइए जानते हैं.

कितना है जीएमपी?

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओ का जीएमपी आज 5 से ज्‍यादा है. Investorgain.com के अनुसार गरुड़ कंस्ट्रक्शन के शेयर की कीमत ग्रे मार्केट में 5 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे. आईपीओ प्राइस बैंड की अपर लिमिट और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, गरुड़ कंस्ट्रक्शन के शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 100 रुपये प्रति शेयर है, जो कि 95 रुपये के आईपीओ मूल्य से 5.26% अधिक है. बता दें पिछले नौ सत्रों में ग्रे मार्केट के रुझानों के अनुसार, मौजूदा जीएमपी (5 रुपए) गिरावट का संकेत दे रहा है.

आईपीओ से जुड़ी खास बातें?

कंपनी ने अपने 264 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 92-95 रुपये प्रति शेयर तय किया है. का प्राइस बैंड तय किया है. इच्छुक निवेशक न्यूनतम 157 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 157 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं. आईपीओ में क्यूआईबी को इश्यू साइज का आधा हिस्सा आवंटित किया गया है, जबकि 35% खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15% एनआईआई के लिए अलग रखा गया है.

पहले दिन कितना हुआ सब्‍सक्राइब?

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के आईपीओ को पहले दिन 1.91 गुना सब्सक्राइब किया गया. खुदरा निवेशकों का हिस्सा 3.43 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटे को 1.10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, वहीं क्यूआईबी हिस्सा 2% सब्सक्राइब किया गया.