25 करोड़ रुपये जुटाने आ रहा GB Logistics IPO, जानिए सब्सक्रिप्शन डेट और जरूरी बातें
भारत की लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी अपने IPO के जरिए निवेशकों को शानदार अवसर देने वाली है. प्राइस बैंड तय हो चुका है और डेट भी सामने आ गई है.
GB Logistics IPO: लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की कंपनी GB Logistics Commerce Ltd का IPO 24 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 28 जनवरी को बंद होगा. इस इश्यू के तहत कंपनी 25.07 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट बनाए हुए है. कंपनी ने इसके लिए 95-102 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इस इश्यू के तहत पूरी तरह से 24.57 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे जिनका फेस वैल्यू 10 रुपये है.
आईपीओ के अन्य डिटेल्स
GB Logistics Commerce के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे. निवेशकों को कम से कम 1200 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी, और उसके बाद इसी के गुणांक में ऑर्डर देना होगा. कंपनी ने बताया कि इस आईपीओ से जुटाई गई पैसे का इस्तेमाल वह कर्ज चुकाने, कंपनी के विकास के कामों, ट्रक चेसिस और ट्रक बॉडी खरीदने तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
SKI Capital Services Limited इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि Maashitla Securities Pvt Ltd को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. इस इश्यू के लिए Svcm Securities Private Limited को मार्केट मेकर के रूप में नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ नौकरी से नहीं बनेंगे अमीर! रॉबर्ट कियोसाकी के इन 8 फॉर्मूलों से मिलेगी तगड़ी फाइनेंशियल समझ
क्या करती है कंपनी?
GB Logistics Commerce की स्थापना 2019 में हुई थी और यह लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में सेवाएं देती है. कंपनी फुल-ट्रकलोड ट्रांसपोर्टेशन, विशेष हैंडलिंग, मल्टी-लेवल डिलीवरी और आउट-ऑफ-डिलीवरी क्षेत्रीय शिपमेंट जैसी सेवाएं देती है. इसके अलावा, कंपनी ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए फ्लीट, अनुभवी ड्राइवर और चार्टर नेटवर्क का उपयोग करती है.
GB Logistics Commerce ने FY24 में 115.62 करोड़ रुपये का राजस्व और 4.86 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. कंपनी अपनी खुद की और थर्ड-पार्टी ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेस का इस्तेमाल करके लॉजिस्टिक्स प्रबंधन को कुशलता से संचालित करती है.
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.