Gem Aromatics Limited ला रही है IPO, सेबी के पास दाखिल किया DRHP; जाने क्या करती है कंपनी

Gem Aromatics Limited की स्थापना 1999 में हुई थी.अपना आईपीओ लाने वाली है, इसके लिए कंपनी ने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल कर दिया है. इसके क्लाइंट में कोलगेट पामोलिव इंडिया, डाबर इंडिया, पतंजलि आयुर्वेद, एसएच केलकर, और रोसारी बायोटेक जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इस आईपीओ के लीड मैनेजर मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स हैं.

जेम एरोमैटिक्स आईपीओ Image Credit: money9live.com

मुंबई स्थित ऑयल बनाने वाली कंपनी Gem Aromatics Limited जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है. कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल कर दिया है. इस आईपीओ में 175 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है. साथ ही, कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा निवेशक डोटेरा एंटरप्राइजेज द्वारा 89.24 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी पेश की जाएगी. इसके अलावा, कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 35 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है. यदि यह राशि जुटाई जाती है, तो आईपीओ में 35 करोड़ रुपये की कटौती की जाएगी.

क्या करती है कंपनी

Gem Aromatics Limited की स्थापना 1999 में हुई थी. यह कंपनी एसेंशियल ऑयल और अरोमा कैमिकल्स के क्षेत्र में अपनी खास पहचान रखती है. इसका मुख्य प्रोडक्ट पुदीना और लौंग के तेल पर आधारित होता है. कंपनी के प्रोडक्ट ओरल केयर, कॉस्मेटिक्स, न्यूट्रास्युटिकल्स, फार्मास्युटिकल्स, वेलनेस और पर्सनल केयर जैसे उद्योगों को सर्विस प्रदान करते हैं. इसके प्रमुख क्लाइंट में कोलगेट पामोलिव इंडिया, डाबर इंडिया, पतंजलि आयुर्वेद, एसएच केलकर, और रोसारी बायोटेक जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Indo Farm Equipment IPO: 31 दिसंबर को खुलेगा आईपीओ, क्या करती है कंपनी, कहां पहुंचा GMP

वित्तीय प्रदर्शन

फाइनेंशियल ग्रोथFY 2022FY 2023FY 2024H1 2025
रेवेन्यू फॉम ऑपरेशंस314.33424.79452.45204.89
टोटल इनकम316.97425.09454.23206.52
प्रॉफिट आफ्टर टैक्स31.1944.6750.1018.33
ईपीएस6.669.5310.693.91*

क्यों ला रही है IPO

Gem Aromatics Limited आईपीओ के जरिए जुटाई गई फंड का उपयोग मुख्य रूप से कंपनी के लोन को कम करने, कंपनी की वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाने, कॉर्पोरेट विस्तार, और वर्किंग कैपिटल जरुरतों को पूरा करने में करेगी. इस आईपीओ के लीड मैनेजर मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स हैं, जबकि रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज है.