Mamata Machinery, सनातन टेक्सटाइल, DAM समेत बंद हुए 5 IPO, जानें किसका GMP सबसे ज्यादा?

यहां जिन IPOs की जानकारी दी जा रही है उन्हें निवेशकों की ओर से शानदार सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके अलावा इनकी लिस्टिंग संभावनाओं ने भी निवेशकों का ध्यान खींचा है, क्योंकि ग्रे मार्केट में इनका प्रदर्शन शानदार है. चलिए आपको बताते हैं इन पांच आईपीओ में किसका जीएमपी कितना तगड़ा है.

इन पांच आईपीओ में किसका जीएमपी कितना तगड़ा है. Image Credit: Freepik/Canva

आज यानी 23 दिसंबर, 2024 को कुल पांच IPOs सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो चुके हैं. ये पांच आईपीओ, Concord Enviro IPO, Sanathan Textiles IPO, Mamata Machinery IPO, DAM Capital Advisors IPO और Transrail Lighting IPO. इन पांचों का ग्रे मार्केट में भी अच्छा प्रदर्शन हैं. चलिए यहां आपको बताते हैं क्या हैं इन आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस और GMP.

1. Concord Enviro IPO  

यह आईपीओ 500.33 करोड़ रुपये का है जो आज यानी 23 दिसंबर को बंद हो चुका है. इसे निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली हैं:

  • QIBs: 17.32 गुना  
  • NIIs: 14.2 गुना  
  • रिटेल: 5.56 गुना  
  • कुल सब्सक्रिप्शन: 10.67 गुना  

आईपीओ के GMP की बात करें तो 23 दिसंबर को इसका जीएमपी 50 रुपये दर्ज हुआ है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 751 रुपये हो सकती है और इससे अनुमानित 7.13% लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

2. Sanathan Textiles IPO  

सनातन टेक्सटाइल का आईपीओ भी 550 करोड़ रुपये का है जो आज यानी 23 दिसंबर को बंद हो चुका है. इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली हैं:

  • QIBs: 79.59 गुना  
  • NIIs: 44.39 गुना  
  • रिटेल: 9.31 गुना  
  • कुल: 36.9 गुना  

इस आईपीओ के GMP की बात करें तो 23 दिसंबर को यह 75 रुपये दर्ज हुआ है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 396 रुपये हो सकती है. इसका मतलब यह अनुमानित 23.36% का लिस्टिंग गेन दे सकता है.  

3. Mamata Machinery IPO  

ममता मशीनरी का आईपीओ 179.39 करोड़ रुपये का है जो आज बंद हो चुका है. इसे रिटेल निवेशकों से भारी सब्सक्रिप्शन मिला है:  

  • QIBs: 235.88 गुना  
  • NIIs: 274.38 गुना  
  • रिटेल: 153.27 गुना  
  • कुल: 194.95 गुना  

इस आईपीओ के GMP की बात करें तो 23 दिसंबर को यह 260 रुपये पर दर्ज हुआ है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 503 रुपये पर हो सकती है. इसका मतलब यह 107.00% का अनुमानित लिस्टिंग गेन दे सकता है.

4. DAM Capital Advisors IPO  

DAM कैपिटल एडवाइजर्स का आईपीओ 840.25 करोड़ रुपये का है जो आज बंद हो चुका है. इसे निवेशकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है:

  • QIBs: 166.33 गुना  
  • NIIs: 98.47 गुना  
  • कर्मचारी: 40.09 गुना  
  • रिटेल: 26.8 गुना  
  • कुल: 81.88 गुना  

इस आईपीओ के GMP की बात करें तो 23 दिसंबर को यह 170 रुपये पर दर्ज हुआ है और इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 453 रुपये पर हो सकती है. वहीं यह 60.07% का अनुमानित लिस्टिंग गेन दे सकता है.

5. Transrail Lighting IPO  

ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ 838.91 करोड़ रुपये का है जो आज बंद हो चुका है. इसे भी निवेशकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है:

  • QIBs: 197.41 गुना  
  • NIIs: 78.31 गुना  
  • कर्मचारी: 4.39 गुना  
  • रिटेल: 22.62 गुना  
  • कुल: 81.98 गुना  

इस आईपीओ के GMP की बात करें तो 23 दिसंबर को यह 182 रुपये दर्ज किया गया, इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 614 रुपये है यानी यह 42.13% का लिस्टिंग गेन दे सकता है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.