Unimech Aerospace vs Ventive Hospitality vs Senores IPO: दो दिनों में होगी लिस्टिंग, GMP 91 फीसदी

इस साल के अंतिम दो दिनों में चार बड़े आईपीओ की लिस्टिंग होने जा रही है जिनमें यूनिमेक एयरोस्पेस और सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स के आईपीओ हैं जो हाई रिटर्न देने की संभावना रखते हैं, चलिए यहां जानते हैं सब कुछ...

Unimech Aerospace IPO, Ventive Hospitality IPO, Senores Pharmaceuticals IPO और Carraro India IPO Image Credit: Freepik/Canva

दिसंबर 2024 खत्म होने जा रहा है, यह साल आईपीओ से भरा रहा, साल खत्म होने में 2 दिन और है और इन आने वाले दो दिनों चार बड़े IPO की लिस्टिंग होने जा रही है. ये आईपीओ हैं- Unimech Aerospace IPO, Ventive Hospitality IPO, Senores Pharmaceuticals IPO और Carraro India IPO. कई लोगों को अलॉटमेंट में शेयर्स मिले होंगे, कुछ लिस्टिंग के बाद इसे खरीदना चाहते हैं. लेकिन फिलहाल इन आईपीओ में किसका जीएमपी ज्यादा है, चलिए जानते हैं.

Unimech Aerospace IPO  

यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ की लिस्टिंग डेट 31 दिसंबर, मंगलवार को होने जा रही है. इसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, इसे कुल 184.34 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 715 रुपये. इस हिसाब से इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 1,500 रुपये है. इससे 91.08% के लिस्टिंग गेन की संभावना है.  

Ventive Hospitality IPO  

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का आईपीओ 30 दिसंबर, सोमवार को लिस्ट होने जा रहा है. इसे कुल मिलाकर 10.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 81 रुपये है. इस हिसाब से इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 724 रुपये हो सकती है. इसका मतलब इसकी लिस्टिंग से 12.60% मुनाफा होने की संभावना है.  

Senores Pharmaceuticals IPO

सेनेरोस फार्मा का आईपीओ 30 दिसंबर, सोमवार को लिस्ट होने जा रहा है. इस IPO को भी भारी सब्सक्रिप्शन मिला है. इसे कुल 97.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 284 रुपये है. इस हिसाब से इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 675 रुपये हो सकती है और इसकी लिस्टिंग से 72.63% का मुनाफा हो सकता है.  

Carraro India IPO  

Carraro India IPO की लिस्टिंग 30 दिसंबर, सोमवार को हो सकती है. इसे निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिला, रिटेल निवेशकों ने इसे 0.75 गुना ही सब्सक्राइब किया है जबकि कुल सब्सक्रिप्शन सिर्फ 1.18 गुना है. वहीं ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शून्य है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 704 ही रह सकती है यानी कोई नफा-नुकसान नहीं. यह IPO फ्लैट लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है. इसमें बहुत ज्यादा रिटर्न की उम्मीद नहीं दिख रही है.  

ग्रे मार्केट के हिसाब से Unimech Aerospace और Senores Pharmaceuticals IPO में हाई रिटर्न की संभावना दिख रही है. वहीं Ventive Hospitality IPO स्थिर मुनाफे के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है और Carraro India IPO से फिलहाल ज्यादा उम्मीद नहीं दिखाई दे रही.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.