क्या खत्म हो गया IPO का सुनहरा दौर? प्राइस बैंड से 50 फीसदी तक गिर गए इन कंपनियों के शेयर

IPOs Share Price Fall: लगातार टूटता बाजार आईपीओ के मार्केट को भी अपनी चपेट में ले रहा. नए साल में आईपीओ के मार्केट में एक तरह का सन्नाटा पसर हुआ नजर आ रहा है. पिछले साल मार्केट में लिस्ट हुई कई कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है.

इन IPOs के शेयरों का बुरा हाल. Image Credit: Getty image

IPOs Share Price Fall: टूटते शेयर बाजार के बीच इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का मार्केट भी फीका पड़ने लगा है. IPO का बाजार निवेशकों के लिए मुश्किल होता जा रहा है. पिछले साल यानी 2024 में लिस्ट हुई कंपनियों के शेयर 2025 में अपने इश्यू प्राइस नीचे पहुंच गए हैं. लगातार टूटता बाजार आईपीओ के मार्केट को भी अपनी चपेट में ले रहा. नए साल में आईपीओ के मार्केट में एक तरह का सन्नाटा पसर हुआ नजर आ रहा है. नए पब्लिक ऑफर का शोर सीमित होता हुआ दिख रहा और ग्रे मार्केट में आईपीओ की हलचल भी स्थिर होती नजर आ रही है. ऐसे में आइए उन पांच कंपनियों पर नजर डालें, जिनके शेयर की कीमत आईपीओ के प्राइस से भी लुढ़क गया है.

एक्मे फिनट्रेड (Akme Fintrade)

एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड के शेयरों में सोमवार (17 फरवरी) को 4.55 फीसदी की गिरावट आई और यह NSE पर 67.99 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया. शेयर अपने आईपीओ प्राइस 120 रुपये से 43 फीसदी नीचे फिसल गया. एक्मे फिनट्रेड का आईपीओ जून 2024 में आया था. इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 134 रुपये है.

वेस्टर्न कैरियर (Western Carriers (India)

वेस्टर्न कैरियर (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में सोमवार के कारोबारी सत्र में 3.32 फीसदी तक टूट गए. यह स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस बैंड 172 रुपये से नीचे आ गया है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में से चार में शेयर में गिरावट आई है. बीते दिन शेयर 91.95 रुपये पर क्लोज हुआ था. स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 177 रुपये है. वेस्टर्न कैरियर का आईपीओ सितंबर 2024 में आया था.

यह भी पढ़ें: IRFC में आ सकती है बंपर तेजी, क्या RVNL को खरीदने का आ गया सही टाइम? जानें- एक्सपर्ट का टार्गेट प्राइस

गोदावरी बायो (Godavari Bio)

गोदावरी बायोरिफाइनरीज के शेयरों में सोमवार (17 फरवरी) को 3.72 फीसदी की गिरावट आई और यह NSE पर 181.55 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया. शेयर अपने ऑफर प्राइस बैंड 352 रुपये प्रति शेयर से करीब 48 फीसदी नीचे फिसल गया है. स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 408.60 रुपये है. गोदावरी बायो का आईपीओ अक्तूबर 2024 में आया था.

कैरारो इंडिया लिमिटेड (Carraro India Ltd.)

कैरारो इंडिया लिमिटेड के शेयरों में सोमवार के कारोबारी सेशन में 3.35 फीसदी तक टूट गए. यह स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस बैंड 704 रुपये से करीब 50 फीसदी नीचे आ गया है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में से तीन में शेयर में गिरावट आई है. शेयर बीते दिन 341.80 रुपये पर बंद हुआ था. कैरारो इंडिया लिमिटेड का आईपीओ दिसंबर 2024 में आया था.

पॉपुलर व्हीकल (Popular Vehicle)

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड के शेयर सोमवार के कारोबार में 5 फीसदी से अधिक टूट गए और 120.85 रुपये के लेवल पर क्लोज हुए. यह स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस बैंड 295 रुपये से 59 फीसदी फिसल चुका है. इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 296.55 रुपये रहा है. पॉपुलर व्हीकल का आईपीओ मार्च 2024 में आया था.

बाजार स्टाइल (Baazar Style Retail)

बाजार स्टाइल रिटेल के शेयरों में सोमवार (17 फरवरी) को 6 फीसदी तक की गिरावट आई और यह NSE पर 183.20 के निचले स्तर पर पहुंच गया. बीते दिन के कारोबार में शेयर अपने शुरुआती ऑफरिंग प्राइस 389 रुपये से 53 फीसदी नीचे फिसला है. इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 431.15 रुपये रहा है. बाजार स्टाइल का आईपीओ 30 अगस्त 2024 को ओपन हुआ था और 6 सितंबर 2024 को लिस्ट हुआ था.