Hamps Bio IPO की मार्केट में धमाकेदार एंट्री, 90% प्रीमियम पर लिस्‍ट, IGI के शेयरों को मिली मामूली बढ़त

हैम्प्स बायो और इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट यानी IGI के शेयर मार्केट में डेब्‍यू कर चुके हैं. हैम्‍प्‍स बायो की लिस्टिंग धमाकेदार रहीं, वहीं आईजीआई के शेयरों को थोड़े लिस्टिंग गेन का फायदा मिला.

hamps bio and iGI आईपीओ की हुई लिस्‍टिंग, एक ने कराया बंपर मुनाफा, दूसरे में मिली मामूली बढ़त Image Credit: freepik

Hamps Bio and IGI IPO listing: 20 दिसंबर यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में दो आईपीओ लिस्‍ट हुए. जिनमें से एक है, हैम्प्स बायो और दूसरा है इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट यानी IGI का. Hamps Bio IPO की मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई. यह BSE SME कैटेगरी में अपने आईपीओ प्राइस बैंड 51 रुपये के मुकाबले 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 96.90 पर लिस्‍ट हुआ. वहीं ब्लैकस्टोन के स्वामित्व वाले इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) के शेयरों की BSE पर लिस्टिंग मामूली बढ़त के साथ हुई. यह अपने इश्‍यू प्राइस ₹417 प्रति शेयर के मुकाबले 21% प्रीमियम के साथ ₹504.85 पर लिस्‍ट हुआ. वहीं NSE पर IGI के शेयर 22.3% बढ़कर ₹510 प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुए. यह दोनों आईपीओ 17 दिसंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुले थे.

GMP क्‍या दे रहा था संकेत?

इंवेस्‍टरगेन के अनुसार Hamps Bio IPO का अंतिम जीएमपी 20 दिसंबर 2024 की सुबह 06:04 बजे तक ₹60 था. यह अपने प्राइस बैंड 51 रुपये के मुकाबले 117.65% ज्‍यादा की बढ़त के साथ लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा था. मार्केट में इसका डेब्‍यू जीएमपी में मिल रही बढ़त के अनुसार ही हुआ. निवेशकों को अच्‍छा मुनाफा मिला. इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) के जीएमपी की बात करें तो इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹159 रुपये दर्ज किया गया था, इसमें 38.13% के लिस्टिंग गेन की उम्‍मीद थी.

कितना मिला था सब्‍सक्रिप्‍शन?

हैम्प्स बायो सर्विसेज के आईपीओ को आखिरी दिन कुल 1,057 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था, इनमें रिटेल कोटा 1,342.04 गुना और NII कोटा 758.27 गुना सब्‍सक्राइब हुआ, हालांकि QIB कोटा शून्‍य पर रहा. वहीं IGI IPO को कुल 35.48 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जिनमें खुदरा निवेशकों ने इश्यू को 11.77 गुना बुक किया और कर्मचारी हिस्से को लगभग 22 गुना बोलियां मिलीं. वहीं क्यूआईबी कैटेगरी से इश्यू को 48.11 गुना बुक किया गया.