हीरो मोटोकॉर्प की EV कंपनी का आ रहा IPO, 4000 करोड़ जुटाने की प्‍लानिंग, ये है खास

हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ather Energy का आईपीओ मार्केट में जल्‍द ही दस्‍तक देने वाला है. हालांकि कंपनी पहले के मुकाबले इसकी वैल्‍यूएशन कम कर सकती है, इस सिलसिले में जल्‍द ही अपेडेटेड ड्राफ्ट पेपर फाइल किया जाएगा.

Ather enrgy ipo Image Credit: freepik

Ather Energy Upcoming IPO: हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ather Energy Pvt. जल्‍द ही अपना IPO लाने वाली है. इसके लिए कंपनी एक अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल करने वाली है. सूत्रों के मुताबिक, अप्रैल के पहले हफ्ते में ये IPO लॉन्च हो सकता है, हालांकि पहले के मुकाबले इसकी वैल्यूएशन कम होने की आशंका है. हीरो मोटोकॉर्प के सपोर्ट वाली इस कंपनी का प्लान IPO से 3,700-4,000 करोड़ रुपये जुटाए जाने की है.

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक पहले खबर थी कि Ather इस IPO से 2 बिलियन डॉलर (लगभग ₹16,500 करोड़) की वैल्यूएशन चाहती थी, लेकिन हाल के महीनों में सेंसेक्‍स के नीचे आने से Ather को अपनी उम्मीदें थोड़ी कम करनी पड़ीं. सेकेंडरी मार्केट में हालात थोड़े कमजोर होने की वजह से Ather ने अपनी वैल्यूएशन 2 बिलियन डॉलर से घटाकर 1.6 बिलियन डॉलर कर दी है.

क्‍या होगा IPO में खास?

इस IPO में 3,100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा. इसमें 900 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल भी होगा. जिसमें तरुण मेहता और स्वप्निल जैन के साथ-साथ मौजूदा निवेशकों जैसे टाइगर ग्लोबल, NIIF, 3State वेंचर्स और IITM की ओर से शेयर बेचे जाएंगे. हालांकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़ें: Crizac को मिली IPO लाने की मंजूरी, जानें- कितने हजार करोड़ का होगा इश्यू साइज

क्‍या है प्‍लान?

IPO से जुटाए पैसों का प्लान भी कंपनी ने तैयार कर लिया है. कंपनी आईपीओं से जुटाई 927 करोड़ रुपये का इस्‍तेमाल नए प्लांट और इक्विपमेंट के लिए, 378 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में, 750 करोड़ रिसर्च और डेवलपमेंट में और 300 करोड़ मार्केटिंग में खर्च करेगी. बता दें पिछले साल Ather ने NIIF की अगुवाई में 600 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई थी, तब उसकी वैल्यूएशन 1.3 बिलियन डॉलर थी. अक्टूबर-दिसंबर में कंपनी ने अपने नए स्कूटर मॉडल Rizta की बदौलत 60,000 से ज्यादा टू-व्हीलर्स बेचे हैं.