Hexaware IPO: मजबूत फंडामेंटल, दमदार बैलेंस शीट; फिर भी GMP-सब्सक्रिप्शन टांय-टांय फिस्स!
सॉफ्टवेयर और आईटी इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी Hexaware Technologies का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर पहले से ही उत्साह नहीं दिखा. आज सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर भी टांय-टांय फिस्स दिख रहा है.
Hexaware Technologies का 8,750 करोड़ रुपये का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कंपनी के फंडामेंटल मजबूत नजर आते हैं, बैलेंस शीट भी दमदार है. इसके बाद भी आईपीओ को निवेशकों की तरफ से खास प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है. Hexaware Technologies IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) आधारित है. 8,750 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कंपनी के प्रमोटर और मेजर शेयर होल्डर्स 12.36 करोड़ शेयर बेचेंगे.
रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट
Hexaware Technologies का रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट पिछले तीन वित्त वर्ष में लगातार बढ़ा है. DRHP के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने 7177.7 करोड़ रुपये का प्रॉफिट रिपोर्ट किया. वहीं, इस दौरान 748.8 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट जेनरेट किया. इसी तरह वित्त वर्ष 2022-23 में रेवेन्यू 9199.6 करोड़ रुपये रहा, वहीं नेट प्रॉफिट बढ़कर 884.2 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 10,380.3 करोड़ रुपये रहा और प्रॉफिट 997.6 करोड़ रुपये रहा. इस तरह सालाना आधार पर कंपनी लगातार बढ़ता हुआ प्रॉफिट रिपोर्ट कर रही है.
नेटवर्थ और कर्ज
कंपनी की नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वहीं कर्ज घटते हुए पिछले वित्त वर्ष में शून्य रहा है. वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की नेटवर्थ 3787.90 करोड़ रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 4635.2 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 83 करोड़ रुपये का कर्ज रिपोर्ट किया था. हालांकि, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी पर कोई कर्ज नहीं था.
EBITDA मार्जिन और ROE
कंपनी ने पिछले तीन वित्त वर्ष में EBITDA मार्जिन और ROE के मोर्चे पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है. वित्त वर्ष 2021-22 में EBITDA मार्जिन 12.66 फीसदी और ROE 19.76 फीसदी रहा. वित्त वर्ष 2023-24 में यह EBITDA मार्जिन 12.49 फीसदी रहा, वहीं ROE 21.52 फीसदी रिपोर्ट किया है.
अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट
Hexaware Technologies IPO के लिए सब्सक्रिप्शन 14 फरवरी को बंद होगा. इसके बाद सोमवार 17 फरवरी, 2025 को अलॉटमेंट होना है. वहीं, 19 फरवरी, 2025 को NSE और BSE में इसकी लिस्टिंग हो सकती है.
प्राइस बैंड और इन्वेस्टमेंट
Hexaware Technologies IPO के लिए प्राइस बैंड 674 से 708 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. रिटेल कैटेगरी में मिनिमम लॉट साइज 21 शेयर का है. इस तरह मिनिमम इन्वेस्टमेंट 14,154 रुपये का होगा. वहीं, 14,04056 शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं. कर्मचारियेां को 67 रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर किया गया है.
इश्यू मैनेजर कौन
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. वहीं, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार बनाया गया है.
ब्रोकरेज और एनालिस्ट का रिव्यू
Hexaware Technologies IPO को 8 ब्रोकरेज हाउस व एनालिस्टों ने रिव्यू किया है. इनमें से 5 ब्रोकरेज रिव्यू में इस आईपीओ को ‘Apply’ की रेटिंग दी गई है. वहीं, दो ने ‘Neutral’ और us ‘May Apply’ रेटिंग दी है. रिव्यू करने वालों में आनंद राठी, कैपिटल मार्केट, अशिका रिसर्च, कैनरा बैंक सिक्योरिटीज, दिलीप दावडा, मारवाड़ी शेयर एंड फाइनेंस लिमिटेड, SBICAP सिक्योरिटीज और SMC ग्लोबल शामिल हैं.
कितना हुआ पहले दिन सब्सक्रिप्शन
Hexaware Technologies IPO को पहले दिन कुल 59,550 सब्सक्रिप्शन ऑर्डर मिले हैं. इस तरह सभी कैटेगरी में कुल 4 फीसदी सब्सक्रिप्शन हुआ है. रिटेल कैटेगरी में 4 फीसदी, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 4 फीसदी और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर (NII) कैटेगरी में 1 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.
GMP में सुस्ती जारी
Hexaware Technologies IPO को ग्रे मार्केट में भी अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है. सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से पहले 6 फरवरी को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 19 रुपये रहा था. अब इसमें लगातार गिरावट आ रही है. Investorgain के मुताबिक 12 फरवरी को शाम 8:32 बजे इसका GMP 3 रुपये रहा.