Hexaware Tech IPO का आया GMP, क्या करती है 8750 करोड़ का आईपीओ लाने वाली 32 साल पुरानी कंपनी
What does Hexaware technology do: Hexaware tech का आईपीओ 8750 करोड़ है लेकिन ये कंपनी क्या करती है, इसका GMP कैसा है और कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कैसा है. यहां जानें आईपीओ से जुड़ी हर डिटेल...
![Hexaware Tech IPO का आया GMP, क्या करती है 8750 करोड़ का आईपीओ लाने वाली 32 साल पुरानी कंपनी Hexaware Tech IPO का आया GMP, क्या करती है 8750 करोड़ का आईपीओ लाने वाली 32 साल पुरानी कंपनी](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Income-tax-2.png?w=1280)
Hexaware Technologies IPO: Hexaware Technologies का IPO 8,750 करोड़ रुपये का है. हालांकि यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है जिसमें 12.36 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. यह IPO 12 फरवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 14 फरवरी 2025 को बंद होगा. लेकिन ये कंपनी करती क्या है, इसके फाइनेंशियल्स कैसे हैं, ग्रे मार्केट में इसका प्रदर्शन कैसा है यानी इसका GMP और बाकी डिटेल्स. यहां जानें.
Hexaware Technologies IPO की डिटेल्स
- IPO ओपनिंग डेट: 12 फरवरी 2025 (बुधवार)
- IPO क्लोजिंग डेट: 14 फरवरी 2025 (शुक्रवार)
- प्राइस बैंड: ₹674 – ₹708 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 21 शेयर
- इश्यू साइज: 12.36 करोड़ शेयर (₹8,750 करोड़)
- अलॉटमेंट की तारीख: 17 फरवरी 2025 (सोमवार)
- रिफंड शुरू होने की तारीख: 18 फरवरी 2025 (मंगलवार)
- डीमैट में शेयर क्रेडिट होने की तारीख: 18 फरवरी 2025 (मंगलवार)
- लिस्टिंग डेट: 19 फरवरी 2025 (बुधवार)
क्या करती है Hexaware Technologies Limited?
Hexaware Technologies एक डिजिटल और टेक्नोलॉजी सर्विसेज कंपनी है, यह 1992 में शुरू हुई थी. कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डिजिटल सॉल्यूशन देती है.
भारत में इसके चेन्नई, पुणे, बेंगलुरु, नोएडा सहित कई लोकेशन्स पर डिलीवरी सेंटर हैं. श्रीलंका में भी एक बड़ा ऑफशोर डिलीवरी सेंटर है. कंपनी टियर-2 शहरों में विस्तार कर रही है और अहमदाबाद में नए सेंटर खोलने की योजना बना रही है. सितंबर 2024 तक कंपनी के पास 39 ग्लोबल डिलीवरी सेंटर और 16 ऑफिस हैं, जो अमेरिका, यूरोप और एशिया-पैसिफिक (APAC) में फैले हुए हैं.
बिजनेस सेगमेंट:
- फाइनेंशियल सर्विसेज
- हेल्थकेयर और इंश्योरेंस
- मैन्युफैक्चरिंग और कंज्यूमर बिजनेस
- हाई-टेक और प्रोफेशनल सर्विसेज
- बैंकिंग
- ट्रैवल और ट्रांसपोर्टेशन
सर्विस:
- डिजाइन और बिल्ड
- सिक्योर और रन
- डेटा और एआई
- ऑप्टिमाइजेशन
- क्लाउड सर्विसेज
कैसा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
आकड़े (₹) | 30 सितंबर 2024 | 31 दिसंबर 2023 | 30 सितंबर 2023 | 31 दिसंबर 2022 | 31 दिसंबर 2021 |
---|---|---|---|---|---|
रेवेन्यू | ₹8,871.3 करोड़ | ₹10,389.1 करोड़ | ₹7,763.1 करोड़ | ₹9,378.8 करोड़ | ₹7,244.6 करोड़ |
प्रॉफिट (PAT) | ₹853.3 करोड़ | ₹997.6 करोड़ | ₹804.8 करोड़ | ₹884.2 करोड़ | ₹748.8 करोड़ |
Hexaware Technologies IPO GMP
इंवेस्टर गेन के मुताबिक, Hexaware Technologies का GMP ₹17 दर्ज किया गया है. इसके अपर प्राइस बैंड ₹708 के हिसाब से इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹725 हो सकती है. फिलहाल इससे 2.40% प्रति शेयर लिस्टिंग गेन की उम्मीद है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.
Latest Stories
![Chamunda Electricals IPO में दांव लगाने का आखिरी मौका, 171.43 गुना सब्सक्राइब, GMP में भी आई तेजी Chamunda Electricals IPO में दांव लगाने का आखिरी मौका, 171.43 गुना सब्सक्राइब, GMP में भी आई तेजी](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Chamunda-Electricals-IPO-1-300x169.jpg)
Chamunda Electricals IPO में दांव लगाने का आखिरी मौका, 171.43 गुना सब्सक्राइब, GMP में भी आई तेजी
![Solarium Green vs Readymix IPO: खुल गये ये 2 आईपीओ, 10 फरवरी तक निवेश का मौका,जानें किसका GMP आगे Solarium Green vs Readymix IPO: खुल गये ये 2 आईपीओ, 10 फरवरी तक निवेश का मौका,जानें किसका GMP आगे](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Solarium-Green-SME-IPO-300x176.jpg)
Solarium Green vs Readymix IPO: खुल गये ये 2 आईपीओ, 10 फरवरी तक निवेश का मौका,जानें किसका GMP आगे
![आ रहा है IT सर्विस सेक्टर का सबसे बड़ा IPO, Hexaware जुटाएगी 8700 करोड़, जानें डिटेल आ रहा है IT सर्विस सेक्टर का सबसे बड़ा IPO, Hexaware जुटाएगी 8700 करोड़, जानें डिटेल](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Hexaware-Technologies-ipo-300x176.jpg)
आ रहा है IT सर्विस सेक्टर का सबसे बड़ा IPO, Hexaware जुटाएगी 8700 करोड़, जानें डिटेल
![Amwill Healthcare IPO पर टूटे निवेशक, पहले ही दिन 100% से ज्यादा सब्सक्राइब, पर GMP आया नीचे Amwill Healthcare IPO पर टूटे निवेशक, पहले ही दिन 100% से ज्यादा सब्सक्राइब, पर GMP आया नीचे](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Amwill-Healthcare-IPO-1-300x169.jpg)