Hexaware Technologies IPO का आज है अलॉटमेंट, शेयर मिले या नहीं; ऐसे चेक करें स्टेटस

Hexaware Technologies IPO का आज अलॉटमेंट होगा. ऐसे में अलॉटमेंट स्टेटस जानने के कुल तीन तरीके हैं. यहां आपको बताएंगे आप कैसे अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं और इसका GMP कितना है?

Hexaware Technologies IPO का ऐसे चेक होगा अलॉटमेंट स्टेटस Image Credit: Freepik/Canva

Hexaware Technologies IPO Allotment: Hexaware Technologies के IPO का सोमवार, 17 फरवरी 2025 को अलॉटमेंट फाइनल किया जाएगा. 2.5 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किए गए इस आईपीओ को प्रीमियम भी मिला है. कंपनी के शेयर 19 फरवरी को लिस्ट होंगे. लेकिन अलॉटमेंट का स्टेटस कैसे चेक करें. अगर शेयर अलॉट नहीं हुए तो आगे क्या करना होगा? चलिए ये सब जानते हैं.

Hexaware Technologies IPO को Carlyle कंपनी की बैकिंग है, जिसे बुधवार, 12 फरवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था और शुक्रवार, 14 फरवरी 2025 को बंद कर दिया गया था. इस IPO को शुरुआत में ज्यादा दिलचस्पी नहीं मिली, लेकिन QIBs ने इसे 9.09 गुना सब्सक्राइब करके बचाया. रिटेल निवेशकों ने केवल 11% निवेश किया, जबकि नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों ने इसमें 20% निवेश किया. तीसरे दिन तक, इस IPO की कुल सब्सक्रिप्शन 2.7 गुना मिला.

IPO की लिस्टिंग बुधवार, 19 फरवरी 2025 को होगी. अगर किसी निवेशक को शेयर नहीं मिलते हैं, तो उनकी रिफंड की प्रक्रिया मंगलवार, 18 फरवरी 2025 से शुरू होगी.

Hexaware Technologies IPO: कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस?

अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के तीन तरीके हैं:

  1. रजिस्ट्रार (Kfin Technologies Ltd) की वेबसाइट पर जा कर पता कर सकते हैं
  2. BSE (Bombay Stock Exchange) की वेबसाइट पर भी पता कर सकते हैं
  3. और, NSE (National Stock Exchange) की वेबसाइट पर भी पता किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: घाटे में आई Elcid, 3 महीने में 48.7 फीसदी गिरकर 1.45 लाख तक आया स्टॉक, ये फॉर्मूला बताएगा किस तरफ भागेगा शेयर

Kfin Technologies पर कैसे चेक करें?

BSE पर कैसे चेक करें?

NSE से चेक करने का तरीका

Hexaware Technologies IPO GMP

इंवेस्टरगेन के मुताबिक, Hexaware Tech IPO का फिलहाल इस IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 1 रुपये दर्ज किया गया है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग 709 प्रति शेयर हो सकता है, IPO प्राइस 708 रुपये प्रति शेयर से सिर्फ 0.14% ज्यादा है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.