आ रहा है IT सर्विस सेक्टर का सबसे बड़ा IPO, Hexaware जुटाएगी 8700 करोड़, जानें डिटेल
आईटी सर्विसेज का सबसे बड़ा आईपीओ जल्द ही आने वाला है. हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज अगले सप्ताह अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 8,750 करोड़ रुपये जुटाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12 फरवरी को खुलेगा. यदि इसकी लिस्टिंग होती है, तो यह 2002 में टीसीएस के 4,713 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद आईटी सेक्टर का सबसे बड़ा आईपीओ होगा.
Hexaware Technologies ipo: भारत में जल्दी ही आईटी सर्विस सेक्टर का सबसे बड़ा आईपीओ देखने को मिलने वाला है. हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज अगले सप्ताह अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है, जो आईटी सर्विस और एंटरप्राइज टेक में भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का प्रमोटर अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी जाइंट कार्लाइल है. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस आईपीओ के जरिए कंपनी 8,750 करोड़ रुपये जुटाएगी.
12 फरवरी को मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सब्सक्रिप्शन के लिए 12-14 फरवरी के बीच खुलेगा, जिसमें एंकर इनवेस्टर्स के लिए 11 फरवरी को खुलेगा. अगर इसकी लिस्टिंग होती है, तो यह 2002 में टीसीएस के 4,713 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद सबसे बड़ा आईटी सर्विस आईपीओ होगा. हेक्सावेयर ने इस डील के लिए सलाहकार के तौर पर पांच निवेश बैंकों को चुना है, जिनमें कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटी, जेपी मॉर्गन, एचएसबीसी सिक्योरिटीज और आईआईएफएल कैपिटल शामिल हैं.
कार्लाइल के पास 95 फीसदी हिस्सेदारी
कार्लाइल के पास हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज में 95.03 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. मुंबई स्थित इस फर्म के दुनिया भर में 19 से अधिक देशों में लगभग 61 ऑफिस हैं, जिनमें 31,000 से ज्यादा कर्मचारी और 370 से ज्यादा क्लाइंट हैं. कार्लाइल ने 2021 में प्रतिद्वंद्वी निजी इक्विटी फर्म बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया (अब EQT) से लगभग 3 बिलियन डॉलर में हेक्सावेयर का अधिग्रहण किया.
यह भी पढ़ें: Solarium Green Energy IPO: 6 फरवरी को मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका, GMP में अभी से तेजी; जानें क्या करती है कंपनी
5,684 करोड़ रुपये रेवेन्यू
इसके डीआरएचपी के अनुसार, जून 2024 को समाप्त छह महीनों के लिए, फर्म ने ऑपरेशंस से 5,684 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था, जिसमें 73.3 प्रतिशत रेवेन्यू हिस्सेदारी के साथ अमेरिका सबसे बड़ा कंट्रीब्यूटर था. फर्म के डीआरएचपी में कहा गया है, “हम एक ग्लोबल डिजिटल और टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी हैं, जिसका कोर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है.” साथ ही कहा गया है, “हमारी पेशकशों में पांच व्यापक सर्विस शामिल हैं, जिनमें डिजाइन और निर्माण, Secure & Run, डेटा और एआई, ऑप्टिमाइज और क्लाउड सर्विस शामिल हैं.
डिस्क्लेमर– Money9live पर शेयर संबंधित महज जानकारी दी गई है. ऐसे में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.