कुछ ही घंटों में इन दोनों IPO को निवेशकों ने कर लिया ओवरसब्सक्राइब, GMP भी चेहरे पर ला रहा मुस्कान
GB Logistics का इश्यू 5 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ, जबकि HM Electro Mech को भी पहले ही दिन पूरा सब्सक्रिप्शन मिला. दोनों कंपनियों के GMP पॉजिटिव नजर आ रहे हैं, जिससे मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद है.
शेयर बाजार में आज दो नए SME आईपीओ ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. HM Electro Mech IPO और GB Logistics Commerce Limited IPO, 24 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले थे. दोनों के खुलते ही निवेशक बुकिंग के लिए कूद पड़े और ये आईपीओ पहले ही दिन ओवरसब्सक्राइब हो गए.
GB Logistics Commerce IPO
लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर कंपनी GB Logistics Commerce Ltd का 25.07 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज से खुला है और 28 जनवरी तक निवेशकों के लिए उपलब्ध रहेगा. पहले ही दिन इस आईपीओ को 5.85 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें सबसे ज्यादा भागीदारी रिटेल इनवेस्टर्स की रही.
सब्सक्रिप्शन डिटेल्स:
- QIB की कैटेगरी में 7 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला.
- रिटेल इनवेस्टर्स ने 6.14 गुना सब्सक्राइब किया.
- NII ने 3.64 गुना आवेदन किए.
GMP
GB Logistics Commerce IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 23 रुपये प्रति शेयर है. अगर यह GMP लिस्टिंग के दौरान बरकरार रहता है, तो शेयर 125 रुपये पर लिस्ट हो सकता है, जो कि इश्यू प्राइस से 22 फीसदी अधिक होगा.
इश्यू डिटेल्स:
- यह पूरी तरह से 24.58 लाख इक्विटी शेयरों का नया इश्यू है.
- प्राइस बैंड ₹95 – ₹102 प्रति शेयर रखा गया है.
- एक लॉट में 1,200 शेयर होंगे.
- शेयरों की अलॉटमेंट 29 जनवरी को फाइनल होगी और लिस्टिंग 31 जनवरी को BSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी.
HM Electro Mech IPO
इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल उपकरणों के निर्माण में लगी HM Electro Mech का आईपीओ भी 24 जनवरी को खुला और पहले ही दिन ओवरसब्सक्राइब हो गया. इस आईपीओ को कुल 7.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
सब्सक्रिप्शन डिटेल्स:
- रिटेल इनवेस्टर्स की हिस्सेदारी 13.84 गुना सब्सक्राइब हो गई.
- NII कैटेगरी में 4.44 गुना आवेदन मिले.
- QIB कैटेगरी में पहले दिन कोई बोली नहीं आई.
GMP
HM Electro Mech IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम 24 रुपये प्रति शेयर है. इसका मतलब है कि अगर यह GMP बना रहता है तो शेयर 99 रुपये पर लिस्ट हो सकता है, जो कि इश्यू प्राइस से 32 फीसदी ज्यादा होगा.
इश्यू डिटेल्स:
- ₹27.74 करोड़ का कुल इश्यू, जो पूरी तरह से 36.99 लाख इक्विटी शेयरों का नया इश्यू है.
- प्राइस बैंड ₹71 – ₹75 प्रति शेयर तय किया गया है.
- अलॉटमेंट 29 जनवरी को फाइनल होगा और शेयर 31 जनवरी को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.