क्या ACME Solar IPO में लगा है आपका पैसा? सोमवार को हो सकता है अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें स्टेटस

ACME Solar Holdings के IPO आवंटन का इंतजार अब खत्म होने वाला है. क्या आपके नाम आएगा यह शेयर या रह जाएगा सपना अधूरा? जानें कैसे चेक करें आवंटन की स्थिति...

ACME Solar IPO का सोमवार को हो सकता है अलॉटमेंट Image Credit: Getty image

रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ACME Solar Holdings Ltd. का IPO शेयर आवंटन सोमवार, 11 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है. IPO में निवेश करने वाले निवेशक ऑनलाइन माध्यम से अपने शेयर आवंटन की जानकारी देख सकते हैं.

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स का यह मुख्यबोर्ड IPO बुक-बिल्डिंग इश्यू के तहत ₹2,900 करोड़ का था. यह इश्यू 6 नवंबर से 8 नवंबर तक बोली लगाने के लिए खुला था और तीन दिनों की सब्सक्रिप्शन अवधि में इसे 2.75 गुना सब्सक्राइब किया गया. IPO में 5.82 करोड़ शेयरों के मुकाबले 16 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां आई थीं

कैसे देखें IPO शेयर आवंटन स्टेटस?

एसीएमई सोलर आईपीओ में निवेशकों के शेयर आवंटन की स्थिति NSE और BSE की वेबसाइट पर देखी जा सकती है. इसके अलावा, इस इश्यू के रजिस्ट्रार Kfin Technologies की आधिकारिक वेबसाइट पर भी आवंटन की स्थिति चेक की जा सकती है.

BSE वेबसाइट पर स्टेटस देखने के तरीके:

Kfin Technologies वेबसाइट पर स्टेटस देखने के तरीके:

यह भी पढ़ें: लिस्टिंग से पहले ही ACME Solar IPO का GMP धड़ाम, निवेशकों की बढ़ी बेचैनी, क्या हो सकता है बड़ा नुकसान

NSE वेबसाइट पर भी कर सकते हैं चेक

NSE वेबसाइट पर भी आवंटन स्थिति देखी जा सकती है लेकिन नए यूजर्स को इसके लिए पहले पंजीकरण करना होगा. सफल आवंटन पाने वाले आवेदकों के डिमैट खातों में 12 नवंबर तक शेयर जमा हो जाएंगे. ACME Solar Holdings के IPO की लिस्टिंग डेट 13 नवंबर निर्धारित की गई है. इस तारीख को ACME Solar के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.