C2C Advanced Systems IPO का GMP दे रहा तगड़े लिस्टिंग के संकेत, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्‍टेटस

C2C Advanced Systems IPO के अलॉटमेंट 2 दिसंबर को फाइनल होने की उम्‍मीद है, ऐसे में आपको शेयर मिले या नहीं आप एनएसई की पोर्टल पर चेक कर सकते हैं.

C2C एडवांस्ड सिस्टम्स Image Credit: GettyImages

C2C Advanced Systems IPO की लिस्टिंग और अलॉटमेंट पहले भी टाली जा चुकी है, मगर इसके अलॉटमेंट आज यानी 2 दिसंबर को फाइनल होने की उम्‍मीद है. ऐसे में अगर आपने इसे सब्‍सक्राइब कर रखा है और जानना चाहते हैं कि आपको शेयर मिले या नहीं तो आप आईपीओ के रजिस्‍ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट और एनएसई के पोर्टल पर चेक कर सकते हैं. तो क्‍या है आवंटन स्‍टेटस चेक करने का तरीका और कितना है लेटेस्‍ट जीएमपी यहां करें चेक.

लिंक इनटाइम पर कैसे देखें स्‍टेटस?

NSE की वेबसाइट पर कैसे देखें स्‍टेटस?

क्‍यों लिस्टिंग में हुई देरी?

बाजार नियामक सेबी के निर्देश के बाद सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के शेयरों की लिस्टिंग और आवंटन को पहले भी टाला जा चुका है. सेबी ने कंपनी को एक स्वतंत्र ऑडिटर नियुक्त करने और अपने वित्तीय मामलों पर एक स्वतंत्र रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया था. साथ ही कंपनी से एंकर निवेशकों सहित निवेशकों को यह विकल्प देने को भी कहा कि अगर वे चाहें तो अपने आईपीओ आवेदन वापस ले सकते हैं. इसके अलावा, एनएसई को लिस्टिंग के बाद फंड के इस्तेमाल की निगरानी के लिए एक निगरानी एजेंसी रखने को कहा गया था.

यह भी पढ़ें: Suraksha Diagnostics IPO: लिस्टिंग से पहले ही सुस्‍त पड़ा आईपीओ, GMP भी हुआ धड़ाम

निकासी के बावजूद तगड़ा है GMP

निवेशकों की निकासी के बावजूद C2C एडवांस्ड सिस्टम SME IPO ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त परफॉर्म कर रहा है. 2 दिसंबर की सुबह 07:25 बजे तक इसका अंतिम GMP ₹195 दर्ज किया गया, जबकि इसका प्राइस बैंड 226.00 रुपये है. यह एसएमई आईपीओ अपने प्राइस बैंड से ज्‍यादा करीब 421 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 86.28% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है। मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है। मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें। निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।