Indo Farm Equipment IPO का अलॉटमेंट कल, ऐसे करें चेक, जानें कितना हुआ सब्‍सक्राइब और कहां पहुंचा GMP?

ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड के आईपीओ को सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान बंपर रिस्‍पांस मिल रहा है, यही वजह है कि बोली के आखिरी दिन यानी 2 जनवरी को अभी तक यह करीब 130 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब हो चुका है. इसका अलॉटमेंट 3 जनवरी को होगा तो कैसे इसे चेक करें आइए जानते हैं.

Indo Farm Equipment IPO का अलॉटमेंट होगा कल Image Credit: freepik

Indo Farm Equipment IPO: ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड के आईपीओ का सब्‍‍सक्रिप्‍शन विंडों 2 जनवरी यानी आज बंद हो जाएगा. ऐसे में निवेशक आखिरी दिन जमकर इसमें बोली लगा रहे हैं. निवेशकों की बंपर मांग के चलते यह आईपीओ तीसरे दिन अभी तक कुल 130 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब हो चुका है. यह आईपीओ 31 दिसंबर 2024 से खुला था. 3 जनवरी 2025 को इसका अलॉटमेंट होगा. अगर आप भी इसमें दांव लगा रहे हैं और जानना चाहते हैं कि शेयर मिले या नहीं तो आप नीचे बताए गए तरीकों से इसे आसानी से चेक कर सकते हैं. साथ ही ग्रे मार्केट में इसकी कैसी स्थिति है ये भी जान लेते हैं.

IPO के रजिस्‍ट्रार की वेबसाइट पर कैसे देखें स्‍टेटस?

BSE पर केसे देखें अलॉटमेंट स्‍टेटस?

BSE पर अलॉटमेंट स्टेटस देखने के लिए BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
‘इश्यू टाइप’ सेक्शन में, ‘इक्विटी’ चुनें और ‘इश्यू नेम’ लेबल वाले ड्रॉपडाउन मेनू से Indo Farm Equipment Ltd IPO चुनें.
अपना पैन या आवेदन संख्या दर्ज करें, फिर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही आपको स्‍टेटस दिखने लगेगा.

NSE पर कैसे चेक करें स्‍टेस?

एनएसई की आधिकारिक वेबसाइट जाऐं और साइन अप करें
अब इश्‍यू टाइप विकल्प चुनें और अपने पैन विवरण दर्ज करके पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें.
अगले पेज पर अपना यूजर नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें.
लॉग इन करने के बाद, आईपीओ स्‍टेटस चेक करने के पेज पर जाएं.

यह भी पढ़ें: Indo Farm IPO: ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी का GMP हुआ रॉकेट, 22,767 फीसदी हुआ सब्सक्रिप्शन

कहां पहुंचा GMP?

Indo Farm Equipment IPO का अंतिम जीएमपी ₹90 दर्ज किया गया है. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार ग्रे मार्केट प्रीमियम के आधार पर यह अपने प्राइस बैंड 215 रुपये के मुकाबले ₹305 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 41.86% का मुनाफा होने की उम्‍मीद है.

कितना हुआ सब्‍सक्राइब?

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ को तीसरे दिन तक दोपहर 1:30 बजे तक कुल 130.86 गुना सब्‍स‍क्राइब किया जा चुका है. इसे 84,70,000 शेयरों के बदले 1,10,84,19,519 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. रिटेल कैटेगरी में यह आईपीओ 78.6 गुना, QIB में 58.37 गुना और NII श्रेणी में 349.46 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.