क्या हुंडई इंडिया का IPO तोड़ पाएगा LIC का रिकॉर्ड? जानिए पहले दिन का हाल!

दशकों बाद एक बड़े IPO की शुरुआत हुई है. पहले ही दिन इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, एंकर निवेशकों ने भी बड़ा निवेश किया. कंपनी ने आने वाले दिनों में और बुकिंग की उम्मीद जताई है....

हुंडई का आईपीओ Image Credit: Spencer Platt/Getty Images

देश का सबसे बड़ा आईपीओ मार्केट में सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के 27,870 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) सब्सक्रिप्शन का आज पहला दिन था. 15 अक्टूबर को रिटेल इनवेस्टर ने 4.94 करोड़ शेयरों में से 1.3 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई. यह आंकड़ा कुल ऑफर का 26% है.

गैर-संस्थागत निवेशकों ने 2.12 करोड़ शेयरों में से 27.66 लाख शेयरों के लिए बोली लगाई. यह शेयर का 13 फीसदी हिस्सा है. कर्मचारियों ने 80% हिस्सेदारी के लिए बोली लगाई यानी 6.19 लाख शेयर इन्होंने सब्सक्राइब किए. क्वालीफाईड संस्थागत खरीदारों (QIBs) ने 5% हिस्सेदारी के लिए बोली लगाई. बता दें, हुंडई का यह IPO 17 अक्टूबर को बंद होगा.

एंकर निवेशकों से जुटाई इतनी रकम

कंपनी ने 14 अक्टूबर को 225 एंकर निवेशकों से 8,315.3 करोड़ रुपये जुटाए. इस ऑटोमोबाईल कंपनी में सिंगापुर सरकार, न्यू वर्ल्ड फंड, फिडेलिटी, मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर और गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल जैसी वैश्विक संस्थागत निवेशकों ने 2,191.66 करोड़ रुपये का निवेश किया.

सबसे बड़ा IPO बनने की उम्मीद

यह IPO भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO बनने की राह पर है, जो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का रिकॉर्ड तोड़ सकता है. कंपनी ने एंकर निवेशकों को 1,960 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 4.2 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं.

यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें कोरियाई प्रमोटर हुंडई मोटर कंपनी अपनी 14.21 करोड़ इक्विटी शेयरों को बेच रही है. IPO से कोई नया शेयर जारी नहीं किया जा रहा है. हुंडई इंडिया का मानना है कि इस लिस्टिंग से उनकी ब्रांड इमेज बढ़ेगी और बाजार में लिक्विडिटी बनेगी.

दो दशक बाद ऑटोमोबाइल कंपनी का IPO

हुंडई का IPO पिछले दो दशकों में पहली बार किसी ऑटोमोबाइल कंपनी का इनिशियल शेयर सेल है. इससे पहले 2003 में जापानी कार निर्माता मारुति सुजुकी का IPO आया था.