Hyundai Motor IPO: 15 अक्‍टूबर को खुलेगा देश का सबसे बड़ा IPO, पैसा लगाने पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें

हुंडई मोटर इंडिया देश का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आ रहा है. यह 15 अक्‍टूबर को सब्‍स्‍क्रिप्‍शन के लिए खुलेगा, इसमें 17 अक्‍टूबर तक बोली लगा सकते हैं. तो क्‍या है आईपीओ में खास, कितना है प्राइस बैंड आदि इन प्‍वाइंटर्स में समझिए.

हुंडई मोटर इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, जो जल्‍द ही बाजार में उतरने वाला है. यह आईपीओ 15 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जबकि 17 अक्टूबर को बंद होगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी की योजना लगभग 27,870 करोड़ रुपये जुटाने की है. अगर आप भी इस IPO में पैसा लगाने की सोच रहे हैं और तय नहीं कर पा रहे हैं कि ये आईपीओ फायदे का सौदा होगा या नहीं तो कंपनी और उससे जुड़ी जरूरी डिटेल्‍स जान लीजिए.

  1. हुंडई मोटर इंडिया ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,865-1,960 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. निवेशक सात शेयरों के एक लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, उसके बाद सात के मल्‍टीपल में बोली लगा सकते हैं.
  2. 3 बिलियन डॉलर का यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 14 अक्टूबर को एक दिन के लिए खुलेगा. जबकि दूसरे निवेशकों के लिए आईपीओ 15 अक्टूबर को खुलेगा, इसमें बोली लगाने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर होगी.
  3. आईपीओ का लगभग 50% हिस्सा संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) के लिए अलग रखा गया है, जबकि इश्यू का 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए रिजर्व किया गया है, वहीं आईपीओ का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है.
  4. आरएचपी के अनुसार प्रमोटर हुंडई मोटर कंपनी बिक्री के लिए प्रस्ताव में 14.2 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी. आईपीओ में कोई नया आउटपुट कंपोनेंट्स नहीं है.
  5. हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्‍टूबर को लिस्‍ट होने के बाद, 17 अक्‍टूबर को बिडिंग खत्‍म होगी. 18 अक्टूबर तक आईपीओ शेयरों के आवंटन को फाइनल किया जाएगा. वहीं 21 अक्टूबर तक इसका अलॉटमेंट होगा. इस आईपीओ के बीएसई और एनएसई पर 22 अक्‍टूबर को लिस्‍ट होने की उम्‍मीद है.
  6. इस आईपीओ को मैनेज करने वाले मर्चेंट बैंकरों में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), जेपी मॉर्गन इंडिया और मॉर्गन स्टेनली इंडिया शामिल हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार है.
  7. मार्केट के जानकारों के अनुसार हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ का वर्तमान ग्रे मार्केट प्रीमियम 147 रुपए है, जो आईपओ प्राइस पर 7.5% का प्रीमियम दर्शाता है.
  8. हुंडई मोटर इंडिया दूसरी सबसे बड़ी ओईएम और यात्री वाहनों की दूसरी सबसे बड़ी निर्यातक है. इसकी घरेलू बाजार हिस्सेदारी 14.6% है.
  9. सितंबर महीने में हुंडई ने 64,201 यूनिट बेचीं, इसमें सालाना आधार पर 10% की गिरावट देखने को मिली. 2024 में अब तक कंपनी ने 5.77 लाख यूनिट बेची हैं, जो पिछले साल की तुलना में स्थिर है.
  10. यह आईपीओ मारुति सुजुकी के बाद भारत की दूसरी कार निर्माता कंपनी होगी जो भारतीय शेयर बाजारों में कदम रखेगी.