Hyundai Motors IPO: हुंडई मोटर्स का सबसे बड़ा IPO लॉन्च, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका या जोखिम?
शेयर बाजार में एक बड़ा मौका आपके सामने है! क्या यह मौका भारी मुनाफे में बदलेगा या सिर्फ उम्मीदें ही रहेंगी?
अगले हफ्ता शेयर बाजार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत का सबसे बड़ा आईपीओ लॉन्च होने जा रहा है. हुंडई मोटर्स 15 अक्टूबर को 27,870 करोड़ रुपये का आईपीओ निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खोलेगी. यह विंडो 17 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. कंपनी 14 अक्टूबर को 8,315 करोड़ रुपये के एंकर बुक को एक दिन के लिए खोलेगी.
हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ डिटेल्स
भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी का यह आईपीओ का प्राइस बैंड 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कर्मचारियों के लिए 7,78,400 शेयर रिजर्व किए गए हैं. कर्मचारियों को 186 रुपये प्रति शेयर की छूट पर कंपनी के शेयर मुहैया कराए जाएंगे.निवेशकों ने उम्मीद किया था कि नया IPO तगड़ा मुनाफा दे सकता है लेकिन कम GMP ने निवेशकों को संशय में डाल दिया है. शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक आज ग्रे मार्केट में ऑटो कंपनी के शेयर 74 रुपए के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं.
कंपनी के शेयर की ट्रेडिंग 22 अक्टूबर से शुरू होगी
कंपनी का लक्ष्य इस सार्वजनिक पेशकश से ₹ 27,870.16 करोड़ जुटाना है, जो 100% ऑफर फॉर सेल (OFS) है. वर्तमान में इस आईपीओ के शेयर 5-7% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं जबकि प्राइस बैंड की घोषणा से पहले यह 15-20% प्रीमियम पर चल रहे थे. इस आईपीओ के शेयरों की ट्रेडिंग 22 अक्टूबर से शुरू होगी. आईपीओ एक बोलीदाता सार्वजनिक निर्गम (पब्लिक इश्यू) में लॉट के रूप में आवेदन कर सकता है और एक लॉट में कंपनी के 7 शेयर होते हैं. KFin Technologies को बुक बिल्ड इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.
हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ के प्रमुख प्रबंधक
हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ के प्रमुख प्रबंधक कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड,सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड हैं. इसके साथ ही जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को पब्लिक ऑफर के लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है.