Identical Brains IPO: धमाकेदार सब्सक्रिप्शन, GMP में भी तूफानी तेजी; इस दिन होगा अलॉटमेंट
Identical Brains Studios IPO के लिए आज सब्सक्रिप्शन बंद हो गए. शेयर अलॉटमेंट 23 दिसंबर, 2024 को होगा. यह NSE SME पर लिस्ट होगी. मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक इसकी लिस्टिंग गुरुवार, 26 दिसंबर, 2024 को होनी है. जानते हैं आखिरी दिन कुल सब्सक्रिप्शन कितना रहा और जीएमपी क्या इशारे कर रहा है?
कंप्यूटर-जनरेटेड विज़ुअल इफेक्ट (CGI-VFX) तैयार करने वाली Identical Brains Studios के लिए सब्सक्रिप्शन आज खत्म हो गया. कंपनी के शेयर 10 रुपये की फेस वैल्यू पर 51-54 रुपये के प्राइस बैंड में ऑफर किए गए हैं. आईपीओ के जरिये कंपनी को कुल 19.95 करोड़ रुपये जुटाने हैं. इसमें से एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी पहले ही 5.66 करोड़ रुपये जुटा चुकी है.
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट के मुताबिक पूरी तरह से फ्रेश इश्यू के तहत 36.94 लाख शेयर जारी किए जाएंगे. Identical Brains Studios IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के तौर पर सोक्रैडेमस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड IPO का संचालन कर रही है. वहीं, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है. आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज ने 5 एंकर इन्वेस्टर्स को 5.66 करोड़ रुपये में 10,48,000 शेयर अलॉट किए हैं.
GMP में तूफानी तेजी
ग्रे मार्केट में Identical Brains Studios के शेयर्स की जबरदस्त डिमांड है. Investorgain के मुताबिक 18 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन शुरू होते ही अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसके शेयर पर 74.07% प्रीमियम मिलने लगा. वहीं, 20 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन बंद होने पर ग्रे मार्केट प्रीमियम 101.85% पहुंच गया. इस तरह 54 रुपये की इश्यू प्राइस पर ग्रे मार्केट में 55 रुपये के प्रीमियम के साथ 109 रुपये पर डिमांड बनी हुई है. इस लिहाज से Identical Brains के शेयर्स को जबरदस्त लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
कितना हुआ सब्सक्रिप्शन
आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज आईपीओ को कुल 544.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. chittorgarh.com के मुताबिक 20 दिसंबर, 2024 को शाम 5:19 तक तक रिटेल कैटेगरी में 544.28 गुना, क्यूआईबी में 187.36 गुना और एनआईआई श्रेणी में 1,020.2 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
कहां होगा IPO रकम का इस्तेमाल
कंपनी के प्रमोटर राघवेंद्र राय और समीर राय के पास आईपीओ से पहले कंपनी की 86.53% फीसदी हिस्सेदारी है. RHP में सेबी को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी IPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अंधेरी के मौजूदा कार्यालय और स्टूडियो के रिनोवेशन में किया जाएगा. इसके अलावा अंधेरी में ही एक नया कलर ग्रेडिंग डिजिटल इंटरमीडिएट (डीआई) और साउंड स्टूडियो बनाया जाएगा. इसके अलावा कंपनी लखनऊ में एक नया कार्यालय स्थापित करेगी. इसके साथ ही कंप्यूटर, स्टोरेज सिस्टम और सॉफ्टवेयर पर खर्च होगा.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.