Identical Brains Studios आज होगा लिस्ट, क्‍या निवेशक होंगे मालामाल, जानें GMP क्‍या दे रहा संकेत

Identical Brains Studios IPO NSE के एसएमई कैटेगरी में लिस्‍ट हो रहा है. सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान आईपीओ को निवेशकों ने जमकर सब्‍सक्राइब किया था. हर कोटे से इसे बोलियां मिली थी, तो कैसा है इसका ग्रे मार्केट प्रदर्शन और क्‍या करती है कंपनी आइए जानते हैं.

Identical Brains Studios 26 दिसंबर को लिस्‍ट हो रहा है, तो ग्रे मार्केट में कैसी है इसकी स्थिति यहां देखें. Image Credit: freepik

Identical Brains Studios IPO 26 दिसंबर यानी आज बाजार में डेब्‍यू करने वाला है. VFX सर्विसेज देने वाली इस कंपनी के आईपीओ को सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला था. यह आईपीओ 544.28 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था. वहीं एंकर निवेशकों से भी कंपनी ने 5.66 करोड़ रुपये जुटाए हैं, ऐसे में सवाल यह है कि क्‍या यह आईपीओ निवेशकों को मालामाल बनाएगा, तो ग्रे मार्केट में कैसी है इसकी स्थिति और कंपनी का फाइनेंशियल बैकग्राउंड कैसा है आइए नजर डालते हैं.

कब खुला था यह IPO?

Identical Brains Studios IPO 18 दिसंबर को खुला था, जो 20 दिसंबर को बंद हुआ था. जबकि इसका अलॉटमेंट 23 दिसंबर को पूरा हुआ. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 51-54 रुपये प्रति शेयर तय किया था. IPO में 36.94 लाख नए शेयर जारी किए गए थे. यह आईपीओ 26 दिसंबर को NSE SME प्‍लेटफॉर्म पर लिस्‍ट होगा.

कितना हुआ सब्‍सक्राइब?

इस IPO को 544.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जिनमें से क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB कोटे के लिए रिजर्व हिस्सा 187.36 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स यानी NII के लिए रिजर्व हिस्सा 1,020.2 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के कोटे को 544.28 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था.

GMP क्‍या दे रहा संकेत?

आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज आईपीओ का अंतिम जीएमपी 25 रुपये दर्ज किया गया है. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट इंवेस्‍टरगेन के अनुसार 26 दिसंबर 2024 की सुबह 07:23 बजे तक के डेटा के अनुसार यह आईपीओ अपने प्राइस बैंड 54 के मुकाबले 79 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 46.30% मुनाफे की उम्‍मीद है.

यह भी पढ़ें: Unimech Aerospace IPO का GMP पहुंचा 510 रुपये, कल होगा दांव लगाने का आखिरी मौका

क्‍या करती है कंपनी?

Identical Brains Studios कंप्यूटर-जनरेटेड विजुअल इफेक्ट (VFX) सर्विसेज देती है. यह फिल्म, वेब सीरीज, टीवी सीरीज, डॉक्यूमेंट्री और विज्ञापनों जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए VFX बनाती है. कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू 150.71 प्रतिशत बढ़कर 20.26 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं शुद्ध लाभ 231.5 प्रतिशत बढ़कर 5.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. अप्रैल-सितंबर 2024 में रेवेन्यू 11.49 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव का इससे कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें, बल्कि अपने सलाहकार से सलाह जरूर लें.