26 दिसंबर को लिस्ट होगा Identical Brains Studios, क्या होगा मुनाफा? जानें GMP क्या दे रहा संकेत
विजुअल इफेक्ट्स (VFX) सर्विसेज देने वाली कंपनी आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज लिमिटेड का आईपीओ 26 दिसंबर को मार्केट में लिस्ट होगा. सब्सक्रिप्शन के दौरान इसे बेहतर प्रतिक्रिया मिली थी, लोगों ने इसमें जमकर बोलियां लगाई थीं, तो कैसा है इसका ग्रे मार्केट में प्रदर्शन यहां देखें डिटेल.
Identical Brains Studios: फिल्म्स, वेब सीरीज, टीवी सीरीज, डॉक्यूमेंट्री और विज्ञापनों के लिए कंप्यूटर-जनरेटेड विजुअल इफेक्ट्स (VFX) सर्विसेज देने वाली कंपनी आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज लिमिटेड का आईपीओ 26 दिसंबर को मार्केट में डेब्यू करने जा रहा है. सब्सक्रिप्शन के दौरान इस आईपीओ को निवेशकों से बेहतर रिस्पॉन्स मिला था. यह आईपीओ 18 से 20 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुली, जबकि इसका अलॉटमेंट 23 दिसंबर को पूरा हुआ है. तो कैसा है इस आईपीओ का ग्रे मार्केट में प्रदर्शन यहां जानें डिटेल.
कितना हुआ था सब्सक्राइब?
Identical Brains Studios के आईपीओ को कुल मिलाकर 544.28 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिसमें 7,230.28 करोड़ रुपये की बोलियां लगीं. इसमें योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 187.36 गुना बुक किया गया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए कोटा 1,020.2 गुना सब्सक्राइब किया गया. तीन दिवसीय बोली प्रक्रिया के दौरान खुदरा निवेशकों के कोटे को 544.28 गुना सब्सक्राइब किया गया.
कितना है लेटेस्ट GMP?
आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज एसएमई आईपीओ का जीएमपी24 दिसंबर की दोपहर 01:24 बजे तक 40 रुपये दर्ज किया गया है. इंवेस्टरगेन के अनुसार लेटेस्ट जीएमपी के आधार पर यह आईपीओ अपने प्राइस बैंड 54 रुपये के मुकाबले 94 रुपये पर लिस्ट हो सकता है यानी प्रति शेयर इसमें 74.07% का मुनाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: कंपनियां जबरन नहीं बेच पाएंगी इंटरनेट प्लान, अब सिर्फ कॉलिंग और SMS का भी होगा रिचार्ज
कितने रुपये जुटाए?
मुंबई स्थित आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज का आईपीओ 18-20 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था. इसने 2,000 शेयरों के लॉट साइज के साथ 51-54 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में अपने शेयर पेश किए थे. कंपनी ने अपने आईपीओ से कुल 19.95 करोड़ रुपये जुटाए. इसमें 36,94,000 इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू थे.
कौन है बुक लीड मैनेजर?
सोक्रैडामस कैपिटल आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है. वहीं रिखव सिक्योरिटीज ने आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर है. कंपनी के शेयर गुरुवार, 26 दिसंबर, 2024 को NSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.