तैयार रखें पैसे! 4000 करोड़ रुपये का IGI IPO दे रहा दस्तक, अगले हफ्ते IKS Health IPO भी कतार में

आने वाले हफ्ते में IGI और IKS Health IPO भारतीय शेयर बाजार में धूम मचाने वाले हैं. यह दोनों आईपीओ अलग-अलग सेक्टर के है. जानें इन IPO से जुड़े सभी जरूरी डिटेल्स.

Nisus Finance Services SME IPO का ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्‍टेटस Image Credit: TV9 Bharatvarsh

अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में दो बड़े IPO दस्तक देने वाले हैं. इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) और इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (IKS Health) अपने IPO लेकर आ रहे हैं. जो निवेशकों के लिए एक शानदार अवसर प्रदान कर सकते हैं. IGI और IKS Health के IPO भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों को दो अलग-अलग उद्योगों ‘जेमोलॉजी और हेल्थकेयर’ में निवेश करने का अवसर देते हैं.

IGI का IPO

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI), जिसे ब्लैकस्टोन द्वारा समर्थित किया गया है, 13 दिसंबर से अपना IPO लॉन्च करने जा रहा है.

IGI के IPO के लिए एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स होंगे. IGI का उद्देश्य भारत में जेमोलॉजिकल सेवाओं और प्रामाणिकता प्रमाणीकरण में अपनी स्थिति को और मजबूत करना है.

IGI के IPO के बारें में और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

IKS Health का IPO

इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (IKS Health) का IPO 12 दिसंबर को खुलेगा. 2006 में स्थापित IKS Health, हेल्थकेयर एंटरप्राइजेज को प्रमुख सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें प्रशासनिक कार्य, मेडिकल दस्तावेज़ प्रबंधन, क्लिनिकल सपोर्ट और वर्चुअल मेडिकल स्क्राइबिंग शामिल हैं. यह कंपनी हेल्थकेयर ऑपरेशंस को आसान बनाती है.

IKS Health के प्रमोटर्स में सचिन गुप्ता, रेखा झुनझुनवाला, आर्यमन झुनझुनवाला डिस्क्रेशनरी ट्रस्ट, आर्यवीर झुनझुनवाला डिस्क्रेशनरी ट्रस्ट, और निष्ठा झुनझुनवाला डिस्क्रेशनरी ट्रस्ट शामिल हैं. इस IPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेफ्रीज इंडिया, जेएम फाइनेंशियल, जेपी मॉर्गन इंडिया और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज हैं.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.