IGI IPO: आखिरी दिन QIB ने पलट दिया गेम, 35 गुना हुआ सब्सक्रिप्शन, लिस्टिंग पर क्या हैं GMP के इशारे?

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) के आईपीओ के लिए आज 17 दिसंबर आखिर दिन था. मशहूर एसेट मैनेजमेंट फर्म ब्लैकस्टोन समर्थित आईजीआई जेमस्टोन्स के इंडिपेंडेंट सर्टिफिकेशन का काम करती है. कंपनी को आईपीओ के जरिये 4,225 करोड़ रुपये जुटाने हैं.

आईपीओ के लिए आज सब्सक्रिप्शन बंद हो गया. Image Credit: Money9

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 13 दिसंबर, 2024 को शुरू हुआ. आज 17 दिसंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन बंद हो गया. आईपीओ का प्राइस बैंड 397 से 417 प्रति शेयर रखा गया है. यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है. कंपनी को आईपीओ के जरिये कुल 4,225.00 करोड़ रुपये जुटाने हैं. इसके लिए 1,475.00 करोड़ रुपये के 3.54 करोड़ नए शेयर इश्यू किए जा रहे हैं. इसके अलावा 2,750.00 करोड़ रुपये 6.59 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत पेश किए गए हैं.

कंपनी रत्न और आभूषण के सर्टिफिकेशन के कारोबार में दुनिया की कंपनियों में शामिल आईजीआई आईपीओ को लेकर स्वास्तिका इन्वेस्टमेंट और दिलीप देवडा ने सब्सक्रिप्शन की सलााह दी थी. ब्रोकरेज नोट में बताया गया है यह एक लाभांश देने वाली कंपनी है. भारत वैश्विक हीरा पॉलिशिंग और इससे जुड़े कारोबार में 95% हिस्सेदारी रखता है. इस लिहाज से कंपनी का भारत में कारोबार लगातार बढ़ता रह सकता है.

QIB ने पलट दिया गेम

IGI IPO को 16 दिसंबर तक कुल सब्सक्रिप्शन सिर्फ 77 फीसदी मिला था. इसमें सबसे कम सब्सक्रिप्शन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का था. लेकिन, आखिरी दिन QIB ने अचानक पूरा गेम पलट दिया और अब यह आईपीओ कुल 35 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को पहले ही बेचा जा चुका है, जिससे 1,900.35 करोड़ रुपये जमा हुए हैं.

कैटेगरीसब्सक्रिप्शनजमा रकम
एंकर11,900.35
क्यूआईबी48.1160,953.008
एनआईआई26.0916,524.522
रिटेल11.764,967.956
एम्प्लोयी21.7748.032
कुल35.4882,493.517

लिस्टिंग पर क्या है GMP का इशारा

मंगलवार को सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद IGI के शेयर का ग्रे मार्केट में भाव 22.78 फीसदी प्रीमियम पर रहा. 397 से 417 रुपये के प्राइस बैंड के हिसाब से 417 रुपये के इश्यू प्राइस पर ग्रे मार्केट में 95 रुपये के प्रीमियम के साथ आईजीआई के शेयर का अनुमानित भाव 512 रुपये है. हालांकि, किसी भी शेयर की लिस्टिंग प्राइस या लिस्टिंग गेन को सिर्फ जीएमपी के आधार पर नहीं आंका जा सकता है. लेकिन, अगर जीएमपी के लिहाज से देखें, तो IGI का शेयर 20-22 फीसदी के अच्छे गेन के साथ लिस्ट हो सकता है. Investorgain के मुताबिक पिछले 11 सत्रों में IGI के शेयर का मौजूदा GMP 95 रुपये है, जो निचले स्तर की ओर संकेत दे रहा है. इसका सबसे कम GMP 75 रुपये रहा है, जबकि सबसे ज्यादा 145 रहा.

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग

आईजीआई आईपीओ के तय शेड्यूल के हिसाब से शेयर अलॉटमेंट बुधवार, 18 दिसंबर को होना है. इसके बाद बीएसई और एनएसई पर शुक्रवार 20 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग होनी है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.